नेटवर्क केबल क्या होता है (What is Network Cable)

 

Computer Networking करने के लिए जिन तारो की आवश्यकता होती है उन्हें नेटवर्क केबल कहा जाता है जिनमे कुछ निम्नलिखित है 

नोट - नेटवर्किंग Wireless भी किया जाता है 
  1. Twisted Pair Cable 
  2. Co- axial Cable 
  3. Fiber Optical Cable 
  4. Ethernet Cable 

Twisted Pair Cable 

यह एक ऐसा केबल है जिसमे ताम्बे के दो तार होते है जिनके ऊपर प्लास्टिक के परत चढ़ी होती है यह तार आपस में लिपटे रहते है और संतुलित माध्यम बनाते है यह संकेतो को रिपीटर के बिना लम्बी दूरी तक ले जाने में सक्षम है 



Co- axial Cable

इस केबल के केंद्र में एक तांबे का तार निकला होता है जिसके माध्यम से सिग्नल के संचार डाटा प्रवाहित होते है तथा उस तार के ऊपर प्लास्टिक का लेयर होता है उसके बाद ताम्बे के तार की जाली होती है इस केबल का सर्वाधिक प्रयोग टीवी संचार के प्रदर्शन में किया जाता है 
Co -axial cable 

Fiber Optical Cable 

यह केबल प्रकाश के पूर्ण आतंरिक परावर्तन के आधार पर कार्य करता है इसके संचरण उर्जा की खपत अत्यंत कम होती है यह रेडियो आवृति अवरोधों से मुक्त होता है अतः इसके साथ रिपीटर की जरुरत नहीं होती फाइबर ऑप्टिकल केबल में ग्लास या प्लास्टिक का बना तंतु होता है जो लेज़र डायोड द्वारा उत्पन्न संकेतो युक्त प्रकाश को एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जाता है प्रकाश को पुनः संकेतो में बदलने के लिए फोटो डायोड का प्रयोग किया जाता है 
Fiber optic cable

Ethernet Cable  

कंप्यूटर पर नेटवर्क डिवाइस जैसे मॉडेम, टेलीफ़ोन ,राउटर आदि को आपस में ईथरनेट केबल के माध्यम से जोड़ा जाता है यह इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है इसकी सहायता से स्थानीय नेटवर्क बनाया जा सकता है | एक ईथरनेट केबल 100 मीटर तक कार्य करता है पर इस नेटवर्क को ब्रिज डिवाइस की सहायता से बढाया जा सकता है 
Ethernet Twisted Cable

Communication Satellite क्या है , यह कार्य कैसे करता है 

मानव निर्मित उपग्रह कंप्यूटर नेटवर्क और टेलीफ़ोन लाइन को एक साथ जोड़ने में सहायता प्रदान करता है यह दूर देशो तक संचार उपलब्ध कराने में सक्षम है Satellite एनालॉग तथा डिजिटल सिग्नल को Convert कर सकता है संचार उपग्रह दो आकृतियों पर कार्य करता है -
(C - Band ) = 4-6 GHz  
(KU - Band ) = 11-14 GHz 
Man Made satellite
Previous Post Next Post