English speaking

English Speaking Course

Contents

आप अंग्रेजी बोल सकते है.. 2

आप कितनीं अंग्रेजी जानते है?.. 3

अंग्रेजी भाषा है.. 4

वाक्यों के प्रकार (Type of Sentences). 5

काल (Tense)तथा उनके प्रयोग.. 6

SIMPLE TENSE.. 6

Continuous Tense (अपूर्ण काल). 23

PERFECT TENSE (पूर्ण काल). 35

Mixed Sentence (मिश्रित वाक्य). 42

Face of verb (क्रिया के रूप). 44

अनियमित क्रियाओ के रूप.. 46

 

 

·        आप अंग्रेजी बोल सकते है

·        आप कितनी अंग्रेजी जानते है

·        अंग्रेजी भाषा है

·        क्रिया के रूप

·        अंग्रेजी बोलने वाले के तरफ देखिये

·        प्रश्नवाचक वाक्य

·        सहायक क्रियाओ के संक्षिप्त रूप

·        नकारत्मंक वाक्य

·        आज्ञावाचक वाक्य

·        विश्मधिबोधक वाक्य

·        passive Voice ( कर्म वाक्य )

·        Be और have

·        कुछ महत्व पूर्ण शब्द

·        कीमत तो अदा करनी पड़ेगी

·        उत्तर देने के तरीके

·        शिष्टाचार से सम्बन्धित जानकारी

·        कुछ छोटे उपयोगी शब्द वाक्य

·        संबोधित करने के लिए वाक्य

·        यह अनौपचारिक अंग्रेजी है

·        कुछ गलतिया

·        अभ्यास

·        मुझे अंग्रेजी लिखने आता है  लेकिन ......

·        INFINITIVE

·        कालो का क्रम

·        Direct / Indirect

·        जैसे विचार वैसे मनुष्य

·        Key

Note – यदि आप इस post से अंग्रेजी सीखना चाहते है तो अपना खुद का एक Note Book बनाकर रख लीजिये और प्रत्येक दिन अभ्यास कीजिए

आप अंग्रेजी बोल सकते है

और कोई भी बोल सकता है – लेकिन सवाल किसी और का नहीं आप का है सिर्फ आपका इसलिए मैंने कहा की आप बोल सकते है.

इस post में आप को पड़ने के बाद आप यकीन मानिये अंग्रेजी के कुछ बेहतर अनुभव प्राप्त कर लेंगे

अंग्रेजी बोल सकने के लिए , आपका नाम क्या है , आप कहाँ के रहने वाले है , आपकी शिक्षा क्या है ,आपकी उम्र क्या है इत्यादि बाते सबसे पहले जरुरी होता है यदि आप सच में अंग्रेजी बोलना चाहते है तो इस post को पुरा पढ़े और आप अपने उन दोस्तों से जादा समय तक बाते करे जो अंग्रजी बोल सकते है या आपके ही जैसे वो अंग्रेजी सीखना चाहते  है और अपने घर पर telivision सीरियल देखे जो अग्रेजी वाक्य का प्रयोग करके बनाया गया हो रोज आप इस post से 10 अंग्रेजी meaning याद करे , प्रत्येक दिन 30 मिनट का अंग्रेजी समाचार जरुर देखे भले ही आपको समझ में ना आ रहा हो आप विश्वास करिए धीरे धीरे अंग्रेजी समाचार को पुरा पुरा समझने लगेंगे और फिर बाद में बोल भी पाएंगे लेकिन तभी जब आप सच में अंग्रेजी सीखना चाहते है तभी एसा हो पायेगा आप रोज का कुछ ऐसा नियम बना ले की आपको अंग्रजी समाचार देखना है, अंग्रेजी मैगज़ीन पढना है अपने दोस्तों से अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करना है इत्यादि अर्थात आपको अपनी पूरी दिनचर्या अंग्रेजी पर ही ध्यान देते हुए करना है एक बात और बता दे की आप उन लोगो को सामने अंग्रेजी बोलने का प्रयास न करे जो विल्कुल अंग्रेजी न बोलते हो नहीं तो आपके साथ क्या होगा आप जानते ही है ,वही बात हो जायेगा की भैंस के आगे बिन बजाना याद रहे आपको अंग्रेजी बोलना ही नहीं बल्कि उसे Feel करना करना है आप अपने आस पास के सभी वस्तुओ का नाम अंग्रेजी में जानने की कोशिश करे और हिंदी वाक्य बोलते वक्त उसका प्रयोग करे एक ही बार में पुरा अंग्रेजी वाक्य न बोले नहीं तो आप अपने आप से ही हार मान जायेगे और पढाई बंद कर देंगे तो बिल्कुल घबराना नहीं है रोज सिखना है और उस वाक्य को अपने अनुसार बोलना है कुछ भी बोलते वक्त ध्यान देना है की आपको बोलते वक्त उलझना नहीं है बोलना है तो बोलना है इसलिए मैंने आपको सुझाव दिया की शुरुआत में अंग्रेजी का पुरा वाक्य ना बोले आस पास वस्तुओ का नाम याद कर ले और उसका प्रयोग हिंदी वाक्य के समय बोले जैसे – आपको किसी को दरवाजा बंद करने के लिए बोलना है तो आप बोल सकते है  door ओपन कर दो ,या close कर दो निचे इसी तरह के कुछ Hinglish Sentence दिए गए उन्हें ध्यान से देख और खुद अपने मर्जी से नए वाक्य बनाने की कोशिस करे ताकि आप अंग्रेजी भी बोल दे और सुनने वाले को पता भी न चले –

·        fan टर्न ऑफ कर दो

·        गैस टर्न ऑफ़ कर दो

·        विंडो close कर दो

·        सामान chair पर रख दो

·        अपने जूते का lashes बांध लो

·        तुम कितना laughing करते हो

·        मिल्क boil कर दो

·        थोड़ा smile करो

मुझे पता है ये बहुत ही Cheap sentence है और बहुत लोग इसके बारे में जानते भी होंगे लेकिन शुरुआत हमेशा A से ही शुरू होती है उपर्युक्त कथन में सिर्फ ये बताने की कोशिश किया गया है की भूल क्र भी घरेलु वस्तुओ का नाम हिंदी में ना बोले यदि आप अंग्रेजी सच में सीखना चाहते है तो

 

आपको अभी कितनी अंग्रेजी आती है यह महत्वपूर्ण नहीं है , लेकिन अंग्रेजी सीखना शुरू करने से पहले यह जानना महत्वपूर्ण है की आपका अंग्रजी का वर्तमान ज्ञान कितना है , ताकि आप इस पेज में जैसे जैसे आगे जायेंगे आपको अपनी प्रगति समझना आसान होगा इसके लिए अब आपको अब एक छोटी सी टेस्ट देनी होगी 10 प्रश्नों की यह बहुत ही सरल टेस्ट है प्रश्न आराम से हल कीजिये . किसी प्रश्न का उत्तर गलत हो जाये तब भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है . सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिये प्रत्येक प्रश्न को 1 नंबर का रख लीजिये इन प्रश्नों का उत्तर आपको आगे की post में मिला जायेगा

अब निचे दिए Table में प्रश्नों को ध्यानपूर्वक देखिये

टेस्ट

 

निचे दिए गए शब्दों के Spelling लिखिए

आपका उत्तर

प्राप्तांक

 

क्यू (पंक्ति)

........................................................

..............

 

वूलन (ऊनी)

........................................................

..............

 

ग्रामर (व्याकरण)

......................................................

..............

 

बुके (पुष्पगुच्छ)

........................................................

..............

 

डिस्पेयर (निराशा

........................................................

................

 

निचे दिए गए वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करें

 

आपका जन्म कब हुआ

.........................................................

...............

यह कैसे करना चाहिए

.........................................................

...............

आपकी मदद के बिना यह नहीं किया जा सकता था

.........................................................

................

आपकी मदद के बिना मै यह नहीं कर सकता था

.........................................................

...............

आप क्या करते है

..........................................................

..............

आप कुल कितना अंक प्राप्त किए लिखे

..............

यदि आपको सभी उत्तर मिल गये हो अपने note बुक में लिख ले उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर जांचने के लिए – क्लिक करे

लगभग बहुत कम लोगो को पता होगा की भाषा और बोली में क्या अंतर है अगर नहीं पता तो हम आपको बता दे की दोनों में सामान्य यह की लोग भाषा और बोली क प्रयोग कर अपनी बातो को और भावनाओ को दुसरे तक पहुँचाते है भाषा में ग्रामर होता है जिसके बारे में हम इसी post में व्याख्यात्म रूप से पढेंगे परन्तु बोली में किसी भी प्रकार का ग्रामर देखना अनिवार्य नहीं होता है

आपको पता होगा हम बोल कर या लिख कर अपनी विचारो को व्यक्त करते है और जब हम बोलते या लिखते है तब हमे शब्दों का प्रयोग करते है शब्दों के बिना बोलना या लिखना असंभव है परन्तु सही बोलने और लिखने के लिए सिर्फ शव्द ही काफी नहीं है उन शब्दों को सही तरह से क्रम बद्ध करके लिखना और बोलना ही भाषा कहलाता है

(शब्द + रचना = वाक्य ) भाषा

वाक्यों के मुख्य चार प्रकार है . सिर्फ चार

जो भी वाक्य आप बोलते है वो उन चारो वाक्यों में से किसी एक में से ही होता है इसका मतलब है की आपको बोलने की लिए सिर्फ जरुरत है चार प्रकार के वाक्यों की और यदि आपने एक बार खुद देख लिया की इन चारो प्रकार वाक्यों को अंग्रेजी में बनाना कितना आसान है तो तो फिर मुझे आपको अलग से बोलने की जरुरत नहीं है वाक्यों के प्रकार कुछ निम्न लिखित है

a.   कथनवाचक वाक्य (Assertive Senctence )

b.   प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Senctence)

c.   आज्ञावाचक वाक्य (Impretive Senctence )

d.   विस्म्याधिबोधक वाक्य (Exclamatory Senctence )

इसके आलावा सकारात्मक वाक्य (Affermative Senctence ) नकारात्मक वाक्य (Negative Senctence ये प्रकार आपने सुने होंगे लेकिन ये वाक्यों के मुख्य प्रकार नहीं है क्यों की किसी भी वाक्य को हम सकारात्मक या नकारात्मक बना सकते है जैसे की आपने पूछा की कौन आया तो यह वाक्य सकारात्मक हुआ और कौन नहीं आया तो यह वाक्य नकारात्मक हुआ

अर्थात Negative तथा Affermative sentence वाक्यों के मुख्य प्रकार नहीं आवश्यकता पड़ने पर इन वाक्यों का प्रयोग किया जाता है अब इन चार वाक्यों का के बारे में हम धीरे धीरे सभी जानकारी हासिल करेंगे

Tense तीन प्रकार के होते है

1.   Present Tense (वर्तमान काल)

2.   Past Tense (भूतकाल)

3.   Future Tense (भविष्यकाल)

अब मै आपको हिंदी के दो वाक्य बताता हूँ . इन वाक्यों का आपको काल पहचाना है लेकिन सिर्फ इतना ही पहचाना है की वाक्य किस समय में है इसके आलावा भी काल पहचाना जा सकता है अपूर्ण काल ,पूर्ण काल ,एसे शब्द आपने सुने ही होंगे लेकिन सिर्फ वर्तमान काल ,भूतकाल या भविष्यकाल इतना ही बताईये

a.   मै अंग्रेजी सिखाता हूँ

b.   मै अंग्रेजी सिख रहा हूँ

आपको इन वाक्यों का काल पहचानने में देर नहीं लगी होगी .दोनों वाक्य वर्तमान काल के है लेकिन ध्यान देने की यह बात है की दोनों वाक्यों में क्रिया अलग अलग है अर्थात दुसरे वाक्यों में क्रिया जारी है और पहले वाक्य में क्रिया जारी नहीं है इसका मतलब हुआ की काल में एक ही प्रकार की क्रिया नहीं होती है एक ही काल में अलग अलग प्रकार की क्रियाये हो सकती है और होती है इसलिए इन तीन मुख्य कालो के उपप्रकार बने है प्रत्येक काल के चार उपप्रकार होते है उनके नाम इस प्रकार है : -

a.   Simple Tense

b.   Continuous Tense

c.   Perfect Tense

d.   Perfect Continuous Tense

अभी आपने देखा की प्रत्येक काल के चार उपप्रकार है अर्थात हम सभी उपप्रकार को जोड़े तो कुल संख्या 12 होगी अब हम लोगो को इन्ही उपप्रकारो को सही ढंग से पढना है और Englilsh बोलना सीखना है तो चलते है शुरुआत करते है –

1 – Simple Present Tense (सामान्य वर्तमान काल)

सामान्य वर्तमानकाल के के वाक्यों की आपको बोलते वक्त ज्यादा आवश्यकता पड़ेगी इसलिए इस काल के वाक्य कैसे होते है उनकी रचना अंग्रेजी में कैसी होती है यह अब हम देखेंगे सबसे पहले हम इस काल का प्रयोग देखेंगे प्रयोग समझने के लिए निचे कुछ वाक्य दिए गए है ऊनको ध्यान से पढ़िए

a.   सूर्य पूर्व में निकलता है

b.   हरी झूठ बोलता है

c.   रमेश अमेरिका में रहता है

d.   वह सुबह जल्दी उठता है

e.   वे रोज 16 घंटे काम करते है

f.     कुत्ते भौंकते है

उपर्युक्त किसी वाक्य में क्रिया जारी नहीं है कोई आदत,वह जो हमेशा सत्य हो येसी क्रियाओ को व्यक्त करने के लिए सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग किया जाता है

सामान्य वर्तमान काल का प्रयोग होता है इसका अर्थ क्या है –

ध्यान से पढ़े – इसका प्रयोग होता है इसका मतलब सामान्य वर्तमानकाल की रचना जो आगे आ रही है उसका प्रयोग किया जाता है हिंदी के वाक्य का अंग्रेजी में सही अनुवाद करने के लिए हिंदी के वाक्यों के काल का सही पहचान होना बहुत जरुरी होता है लेकिन सिर्फ वर्तमानकाल,भूतकाल , भविष्यकाल इतना ही जरुरी नहीं है इसलिए वाक्य निश्चित किस काल में है यह पहचानना होगा

काल के सही पहचान से ही सही रचना का प्रयोग करके हम सही वाक्य बना सकते है जैसे – अगर कोई वाक्य वर्तमानकाल का है सिर्फ इतना ही समझ में आये तो कौन सी रचना प्रयोग करेंगे

यह पढ़ते वक्त किसी के सामने यह प्रश्न आये की काल पहचान कर रचना देख कर मेरे हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने तक क्या सामने वाला व्यक्ति रुकेगा तो यह प्रश्न उचित है , इसका सविस्तार उत्तर आगे मिलेगा फ़िलहाल सिर्फ इतना याद रखे की ये शुरुआत के दिन है इसलिए काल पहचान कर रचना के अनुसार वाक्य बनाना होगा लेकिन लेकिन जैसे जैसे इस post को आगे पढ़ते जायेंगे और दी गयी सूचनाओ का पालन करेंगे तो आपको टेंस पहचानने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी और अपने आप हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी वाक्यों में बदल पाएंगे !

तो अभी हम हिंदी वाक्यों का टेंस पहचानने के बारे में बात कर रहे थे टेंस पहचानना बहुत आसान है वाक्य पढ़ते ही वाक्य की क्रिया देख कर आप वाक्य का काल पहचान सकते है परन्तु कई बार वाक्य पुरा पढने की भी जरुरत नहीं होती है केवल वाक्य के क्रिया के अंत में देख कर टेंस पहचान सकते है जैसे

a.   वह सुबह जल्दी उठता है

b.   रात में देर से सोता है

c.   सूर्य पूर्व में निकलता है

d.   पश्चिम में डूबता है

क्रिया के अंत में आपको ता है दिख रहा है तो इसके बाद आप जब भी हिंदी के किसी भी वाक्य के अंत में ता है देखे तो आप समझ जाईयेगा की उस वाक्य का काल (TIme,Tense) सामान्य वर्तमानकाल में है लेकिन हमेशा ता है आये ये जरुरी नहीं है ते है ,ती है ये सब भी आ सकते है

उक्त जानकारी को सामने रखते हुए दिया गया वाक्य सामान्य वर्तमान काल का है या नहीं यह पहचानना आपके लिए अब मुस्किल नहीं है यह निश्चित होने पर अब अंग्रेजी बनाने के लिए निचे दी गयी रचना का प्रयोग किया जायेगा

कर्ता +क्रिया का पहला रूप (s)+.........

इस रचना का अर्थ है वाक्य का प्रारम्भ कर्ता से होगा ,वाक्य में कौन सा शब्द कर्ता है यह पहचनाना मुस्किल नहीं है कर्ता यानी करने वाला –तो वाक्य में क्रिया करने वाला करता होता है मै ,तुम,आप,वह,हम,वे,ये,राम,श्याम इत्यादि शब्द कर्ता हो सकते है हिंदी वाक्यों में कर्ता साधारणतः पहला शब्द कर्ता ही होता है और कर्ता के बाद आएगा क्रिया का पहला रूप जरुरी हो तो क्रिया के पहले रूप में s लगेगा (s कब लगेगा यह जानकारी आगे आ रही है )और वाक्य में जो कुछ भी बचा होगा वह क्रिया के बाद आएगा .

अब उदहारण देखने के पूर्व अक अंतिम बात क्रिया के बारे में – क्रिया का पहला रूप ,दूसरा रूप ,तीसरा रूप और ing रूप ये शब्द बीच बीच में आपके सामने आयेंगे अंग्रेजी काल के अनुसार क्रिया के अलग अलग रूपों का प्रयोग करना पड़ता है जैसे हिंदी वाक्य में जाना यह एक क्रिया हो तो उसके लिए हमेशा अंग्रेजी में go इस शब्द का ही प्रयोग होगा एसा नहीं है कभी go आयगा तो कभी went आयेगा तो कभी gone कभी going अंग्रेजी वाक्य में क्रिया के योग्य रूप का प्रयोग न होने पर वाक्य का अर्थ बदला सकता है या गलत हो सकता है इसलिए उपर्युक्त रचना में सिर्फ क्रिया न लिखते हुए क्रिया का पहला रूप एसा लिखा गया है (क्रिया के रूप के बारे में सविस्तार जानकारी आगे मिल जायेगा

अबतक लिखी हुई जानकारी एक बार सक्षेंप में

सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग – हमेशा क्रिया व्यक्त करने के लिए

हिंदी वाक्यों की पहचान       - वाक्यों के अंत में ता है ,ती है ,ते है

इस काल की रचना          - कर्ता +क्रिया का पहला रूप (s) +.......

उदाहरण –

1.   मै जाता हूँ –  I go  (कर्ता(I) +क्रिया का पहला रूप (go)

2.   मै वहाँ जाता हूँ –                I go there .

3.   मै वहा हर रोज जाता हूँ –        I go there every day

4.   मै रोज 10 घंटे काम करता हूँ –  I work 10 hour every day

5.   वे दिन भर काम करते है    -   they work all day

6.   वे प्रत्येक दिन यहाँ आते है  -  They come here every day

7.   तुम खुश दिखते हो -          you look happy

8.   तुम इस कपडे में अच्छे दिखते हो -  you look nice in this dress

9.   तुम बाज़ार जाते हो             – you go to market

उपर्युक्त सभी वाक्य कर्ता + क्रिया का पहला रूप (s) +.....इसी रचना के अनुसार बने है लेकिन किसी भी वाक्य में क्रिया में s नहीं लगा है अब अगला वाक्य देखे

वह यहाँ अता है

He comes here

वह खुश दिकता है

He looks happy

वह अमेरिका में रहता है

He lives in america

सूर्य पूर्व में निकलता है

The Sun Rises in east

सूर्य पश्चिम में डूबता है

The sun Sets in the west

उपर्युक्त सभी वाक्यों में क्रिया में s लगा है इस काल के कुछ और उदारहण देखने से पहले पूर्व क्रिया में s कब लगाते यह देख लेते है

सामान्य वर्तमानकाल में क्रिया में s कब लगाया जाता है

क्रिया में कब s लगाया जाता है और कब नहीं यह समझना बहुत आसान है

1 – कर्ता एक वचन हो तो क्रिया में s लगाते है जैसे

वह आता है

He comes

वह खेलता है

He plays

वह हँसता है

He laughs

2 – और यदि कर्ता बहुवचन हो तो क्रिया में s नहीं लगाया जाता

वे आते है

They come

वे खेलते है

They Play

वे हंसते है

They laugh

3 – I और you एक वचन होने पर भी क्रिया में s नहीं लगया जाता है जैसे –

मै आता हूँ

I come

मै हँसता हूँ

I laugh

मै खेलता हूँ

I play

क्रिया में कब s लगाये और कब s न लगाये यह तो स्पष्ट हो गया .फिर देखिये

कर्ता अगर एकवचन है तो क्रिया में s लगाये परन्तु I और you एकवचन होने के बावजूद क्रिया में s नहीं लगाये और कर्ता बहुवचन हो तब भी क्रिया में s नहीं लगाये

Spelling के बारे में

क्रिया में s लगते वक्त क्रिया के  आखिरी अक्षर यदि o,s,x,sh,या ch हो तो s के बजाये es लगाये जैसे

Go

Goes

Pass

Passes

Tax

Taxes

Wash

Washes

Watch

Watchses

Teach

Teaches

क्रिया के आखिरी में यदि y हो तो y का i कर के आगे es लगाए जैसे

Try

Tries

Study

Studies

परन्तु y के पहले स्वर हो y का i में नही बदला जाता है तब सिर्फ s लगाये जैसे –

play

plays

obey

obeys

 

अबतक सीखी हई सभी बातो को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित उदहारण का अध्ययन करे !

कुत्ते भौंकते है

Dogs bark

कुत्ता भौंकता है

A dog barks

सूर्य चमकता है

The sun shines

तारे चमकते है

The stars shine

मुझे लगता है

I think

तुम्हे लगता है

you think

उसे लगता है

He thinks

उन्हें लगता है

They think

मै झूठ बोलता हूँ

I lie .

वह झूठ बोलता है

He lies

वे झूठ बोलते है

They lie

मै मेरी गलती मानता हूँ

I admit my mistake

मै स्कूल साइकिल से जाता हूँ

I go to school by cycle

मै रोज एक अंग्रेजी क्लास में जाता हूँ

I go to an English class everyday

मै खुद को भाग्यशाली समझाता हूँ

I consider myself lucky

पंक्षी घोसला बनाते है

Birds build nest

कौवे कांव कांव करते है

Crows caw

लोगो को छोटा भाषण पसंद आता है

People like a short speech

कुछ प्राणी रात में शिकार करते है

some animals hunt at night

दुकाने रात को 9 बजे बंद होती है

shops shut at 9 p.m

हमारी दुकान रात 9 बजे बंद होती है

Our shops shut at 9 p.m

मेरी त्वचा जाड़ो में बहुत सुख जाती है

My skin gets very dry in winter

वह धरा प्रवाह अंग्रेजी बोलता है

He speaks fluent Enlgish

दिल्ली जाने वाली ट्रेन प्लेट फॉर्म 1 पर आती है

The train for delhi arrives on plate form one

दीवाली साल में एक बार आती है

Diwali comes once a year

मेरे दादा जी रोज सुबह चार बजे उठते है

my grandpa gets up at 4 every morning

वह उसकी माँ के सामान दिखती है

She looks like her mother

यह रास्ता मुंबई जाता है

This road goes to MUmbai

मुंबई जाने वाली बस रात 10 बजे छूटती है

The bus for mumbai leaves at 10 p.m

यह बस पुणे जाती है

This bus goes to pune

अब ये सभी वाक्य आपको फिर बनाने है . बना कर दिखाए गए उदहारण को समझ कर फिर से खुद बनाना बहुत फायदे मंद होगा अभ्यास के लिए आपने जो note बनाया है उसमे लिख सकते है और मै आपको फिर से बता दूँ की जब तक आप बोलने के कोशिश नहीं करेंगे तब तक कुछ होने वाला नहीं है आप शुरू में दिए गए निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़े !

Excersize

मै सीखता हूँ

मै लिखता हूँ

तुम सीखते हो

तू पढता है

मै आता हूँ

तुम कूदते हो

तुम जाते हो

तुम दोनों कूदते हो

वे प्रेम करते है

वे सोचते है

तुम प्रयत्न करते हो

वे सोचते है

आप प्रयत्न करते है

वे सोते है

मै बेचता हूँ

वे चिल्लाते है

मै खरीदता हूँ

वे उड़ते है

मै बताता हूँ

वे तैरते है

मै बोलता हूँ

वे दोड़ते है

वह आता है

मछलिया तैरती है

वह जाती है 

 वे चलते है

वह पढ़ती है

वह दोष देता है

वह हँसता है

वह प्रवेश करता है

राम हँसता है

वह सुधरता है

श्याम सुधरता है

वे सुधारते है

वह बताती है

वह सिखाता है

वह तैरता है

वह शुरू करता है

वह मरता है

वे शुरू करते है

मुझे यह पसंद है

वह रुकता है

उसे यह पसंद है

वे जल्दी करते है

उन्हें यह पसंद है

वह काम करता है

उन्हें यह समझता है

वह जीतता है

मै भूलता हूँ

लोग हँसते है

वे जाते है

वह सब्जी बेचता है

वह बोलने से पहले सोचता है

मै स्वयं को दोष देता हूँ

वे स्वागत करते है

कुछ लोग खाने के लिए जीते है

कुछ लोग जीने के किये खाते है

मै वही करता हूँ जो मै सिखाता हूँ

अब तक आपने देखा की हिंदी के सामान्य वर्तमानकाल के वाक्यों के अंत में साधारणतः ता है ,ती है ,ते है  इत्यादि शब्द हो सकते है या नहीं भी हो सकते है

आगे आने वाले वाक्यों के अंत में ता है ,ते है ,ती है ये अक्षर नहीं होते हुए भी ये सभी वाक्य सामान्य वर्तमानकाल के है .अतः इन वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए सामान्य वर्तमानकाल की रचना का ही प्रयोग किया जायेगा (कर्ता +क्रिया का प्रथम रूप + .....)

निम्नलिखित हिंदी वाक्यों में आपको क्रियाओ में समानताये नजर आएँगी जिससे इस प्रकार के वाक्य सामान्य वर्तमानकाल के होते है , यह समझना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा

मै आपसे सहमत हूँ

I agree with you .

हमें आपकी मदद की जरुरत है

I need your help .

मेरा विश्वास है की परमेश्वर है

I believe that god exists

मुझे आशा है

I hope

उसे आशा है

He hopes

उसमे आत्मविश्वास का आभाव है

He lacks self confidence

यह सब आप पर निर्भर है

This all depends on you

उसे कुछ चाहिए

He wants somethng

मुझे आपकी सलाह चाहिए

He want your advice

मुझे यह पता है

I know this

वह इस कंपनी का प्रमुख है

He heads this company

उसे मधुमेह की तकलीफ है

He suffers from diabetes.

इस पुस्तक की कीमत 50 rs . है

This book costs is 50 rs.

हम आपके दुःख में सहभागी है

We share your sorrow

 

सामान्य वर्तमानकाल के बारे में कुछ जानकारी (about simple present tense)

कुछ समुच्चयबोधक अव्ययों जैसे – (when ,until ,as soon as ,after ,before ) के बाद सामान्य भविष्यकाल दर्शाने के लिए सामान्य वर्तमान काल का प्रयोग किया जाता है जैसे –

उसके आते ही हम निकलेंगे

We will leave as soon as he comes

वह पूछेगा तब मै उसके बारे में बताऊंगा

I will tell him about this when he asks

उसके पूछने तक मै इसके बारे में नहीं बताऊंगा

I will not tell him about this until he asks .

मेरे आने तक इन्तेजार करे .

Wait until I come

बाहर जाने से पहले सभी खिड़कियाँ बंद कर ले

Shut all the windows before you go out

बस के आने तक मै आपके साथ रुकुंगा

I will stay with you till the bus comes .

 

2 - Simple past Tense (सामान्य भुतकाल)

बस छुट गयी , घंटी बजा ,सूर्य निकला या मैंने उसकी मदद की या मैंने उसे थप्पड़ मारा एसे जब आप कहते है तब आप सामान्य भूतकाल का वाक्य बोलते है इन वाक्यों में क्या किया या क्या किया या क्या हुआ यह बताया गया है इससे सामान्य भूतकाल का प्रयोग समझ में आ जाता है :-

भूतकाल में ( किसी निश्चित समय पर ) कोई क्रिया हुयी या कोई घटना घटी यह बताने के लिए इस काल का प्रयोग किया जाता है .

आपको याद होगा – सामान्य वर्तमानकाल के हिंदी वाक्यों के अंत में ता है , ती है ,ते है इस प्रकार के अक्षर आते है उसी प्रकार सामान्य भूतकाल के वाक्यों के अंत में या ,यी ,ये शब्द अथवा आ ,ई अक्षर आते है

रचना :- कर्ता + क्रिया का दूसरा रूप +........

सामान्य भूतकाल का वाक्य बनाने के लिए आपको क्रिया के दुसरे रूप की जानकरी होनी चाहिए .

note – क्रिया के दुसरे रूप को बनाने के बारे में जानकरी आगे आपको अच्छे तरह से समझा दी जाएगी क्रिया के रूप के बारे में जानकारी यदि आपको नहीं है तो क्रिया के रूप नमक अध्याय को सही से पढ़ ले इसके लिए आपको पेज को scroll करके निचे जाना है या सबसे उपर विषय सूची में खोज उस पर click कर देना है आप उस अध्याय पर पहुँच जायेंगे

सामान्य भुतकाल की रचना अब आप समझ गए होंगे पहले कर्ता ,कर्ता के बाद क्रिया का दूसरा रूप ,और भी बाद में जो हो उसको लिखते है

अब निचे दिए गए वाक्यों का अध्ययन करें

वह आया

He came (कर्ता +क्रिया का दूसरा रूप )

वह गया

He went

वह भूल गया

He forgot

वह बोला

He said

वह हँसा

He laughed

सूर्य निकला

The sun rose

सूर्य डूबा

The sun Set

घंटी बजी

The Bell rang

कक्षा प्रारंभ हुयी

The class started

कक्षा समाप्त हुई

The class finished

उसने पत्र फाड़ डाला

He tore up the letter

मैंने उसका पत्र लिख लिया

I wrote down his letter

उसे गुस्सा आया

He got angry

उसका पिछले सफ्ताह विवाह हुआ

They got married last week

मुझसे उसने पूछा

He asked to me

उसने मुझसे पूछा

He asked to me

पूछा उसने मुझसे

He asked to me

उसने जुडवा बच्चो को जन्म दिया

She gave birth to twins

मैंने यह अनुभब से सीखा

I learnt this from experience

उसकी आखे आंसुओ से भर गयी

His eyes filled with tears.

इश्वर ने हमें बनाया

The god made us

मैंने मोमबत्ती बुझाई

I blew out candle

मुझे यह नौकरी संयोग से मिली

I got this job by chance

वह दौड़ में प्रथम आया

He came first in the race

यह पुस्तक मैंने मुंबई से खरीदी

I baught this book in Mumbai

उसने दस साल पहले नागपुर छोड़ा

He left Nagpur ten year ago

वह कीचड़ में अपने मुह के बल गिरा

He fell on his face in the mud

मीटिंग दो घंटे चली

The meeting lasted two hours

उसने मुझसे झूठ बोला

He lied to me

वह शांत रहा

He remained silent

भूकंप ने पुरा गाँव नष्ट कर दिया

The earthquake Destroyed the whole town.

उसने मुझे धक्का दिया

He pushed me over

उसने चाय में गलती से नमक डाला

He put salt in tea by mistake

उसकी कार कीचड़ में फंस गयी

His car got stuck in the mud

मैंने कल रेडियो पर उसका भाषण सुना

I heard his speech on Radio yesterday

उसने समय का सदउपयोग किया

He made good use of time

मै बहुत गहरी नींद में सोया

He slept soundly

मैंने कल उससे इस बारे में बात की

I spoke to him about this yesterday

अब ऊपर दिए गए वाक्यों के अनुसार निचे दिए गए उदाहरण को स्वयं करने की कोशिश कीजिये अगर आप बनाये note में इन उदहारण को लिख कर इसका अभ्यास कर सकते है मै अपसे एक बार फिर बता दूँ की जब तक आप स्वयं बोलने की कोशिश नहीं करेंगे तब तक कुछ भी नहीं होगा और प्रति दिन 30 मिनट का अंग्रेजी समाचार जरुर देखे अंग्रेजी पत्रिका पढ़े इत्यादि –

Excerisze 2

मैंने उसे सिखया               

मैंने आधा दर्जन अंडे ख़रीदे

उसने मेरी मदद की

मै जल्दी जल्दी निकला

मुझे यह पसंद आया

मुझे ऐसा लगा

मैंने उसे जन्मदिन की शुभकामनाये दी

मैंने उसे बताया

वह बीमार पड़ गया

उसे मैंने बाताया

1947 में भारत आजाद हुआ

बताया मैंने उसे

हम जंग हार गए

उसने अच्छा भाषण दिया

हम जंग जीत गए

उसने तुरंत जवाब दिया

ठंडी गयी

बच्चे थके हुए दिखे

अबतक हमने देखा की सामान्य भूतकाल के वाक्यों में क्रिया के अंत में साधारण या है , यी है ,ये है , , , इत्यादि शब्द आये है लेकिन इन सभी शब्दों के अतिरिक्त भी सामान्य भूतकाल का वाक्य हो सकता है उदहारण के के लिए निचे लिखे गए वाक्यों को देखें \

लगभग 500 विध्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे

About 500 students attended the programme.

वह निश्चित ही प्रथम पुरस्कार के योग्य था

He certainly deserved the first prize

उसे इस बारे में सब मालूम था

He knew everything about this

उसे मेरी सलाह चाहिए थी

He wanted my advice

उसे कुछ और पैसो की जरूरत थी

He needed some more money

मुझे आपके पिता जी से मिलने की इच्छा थी

I wanted to meet your father

भूतकाल में अक्सर होने वाली क्रियाये अथवा किसी की भूतकाल की कोई आदत व्यक्त करने के लिए भी इस काल का प्रयोग किया जाता है जैसे

वह हमेशा डायरी और पेन साथ ले जाता है

He always carried a dairy and pen with him

वह हमेशा काले कपड़े पहनता है

He always wore blak cloths

वे साथ रहते साथ खाते और साथ कम करते है

The live together ,ate together and worked together

वह रोज रात बच्चे को गा कर सुलाती है

She sang her baby to sleep every night

 

 3 – Simple Future Tense (सामान्य भविष्यकाल)

 सामान्य वर्तमानकाल सामान्य भूतकाल ये दो काल हुए इन दोनों का प्रयोग ,उनकी पहचान आपको याद होगी और होना भी चाहिए सीखी हुयी बाते याद रहे तभी तो फायदा है सीखी हुयी रचनाये याद रखने के लिए अलग से अभ्यास की जरुरत होती है और मुझे पुरा विश्वास है की आप अभ्यास कर रहे होंगे

इसी क्रम में हम सामान्य भविष्य काल के बारे में पढेंगे भविष्यकाल में क्रिया होगी अथवा कर्ता (जैसे – मै ,तुम ,वह ,मुकेश ,रमेश ) कोई क्रिया करेगा इस अर्थ को व्यक्त करने के लिए सामान्य भविष्यकाल का प्रयोग होता है

पहचान :- क्रिया के अंत में गा ,गी ,गे

रचना :- कर्ता +will + क्रिया का पहला रूप +........

उदहारण

मै आऊंगा

I will come

मै जाऊंगा

I will go

मै खाऊंगा

I will eat

मै उसे कल मिलूँगा

I will meet him tommarow

वह कल दस साल का होगा

He will be ten years old tommarow

उनका अगले सफ्ताह विवाह होगा

They will get married next week

वह निश्चित ही आयेगा

He will definitely come

वह निश्चित ही यह दौड़ जीतेगा

He will certainly win this race

तुम एक दो दिन में ठीक हो जाओगे

You will get better within two days

हम जल्द ही निर्णय लेंगे

We will take decision soon

ये जूते दो साल से अधिक टिकेंगे

This shoes will last more than two years

अब निचे दिए गए उदहारण को स्वयं करने की कोशिश करे!

3 - Excersize

मै खेलूँगा

दुकान रविवार को खुली रहेगी

मै पढूंगा

मै यह पुस्तक फिर एक बार पढूंगा

मै लिखुँगा

मै उससे इस बारे में बात करूँगा

मै उससे पूछूँगा

तुम भूल जाओगे

मै उसकी मदद करूँगा

लोग हँसेंगे

मै यह ख़ुशी से करूँगा

मै यह सिद्ध करूँगा

वह अब आयगा

मै प्रयत्न करूँगा

तुम्हे देर होगी

मै विचार करूँगा

तुम्हे यह नौकरी मिलेगी

तुम अच्छे लोगो से मिलोगे

सामान्य भविष्यकाल के बारे में कुछ और जानकारी

(1) – अम्भावना व्यक्त करने के लिए will का प्रयोग किया जाता है जैसे                                

वह अभी घर पर होगा

He will be at home

यह ग्रीष्म ऋतू बहु गर्म होगी

This summer will be very hot

आम इस साल सस्ते होंगे

Mango will be cheap this year

(2) – वर्तमान की आदत व्यक्त करने के लिए अथवा कोई क्रिया हमेशा होती है , यह दर्शाने के लिए साधारणतः सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग होता है ,लेकिन कभी एसा क्रिया व्यक्त करने के लिए (जब क्रिया की अपेक्षा कर्ता की विशेषता पर अधिक जोर हो ) सामान्य भविष्यकाल का भी प्रयोग किया जा सकता है जैसे –

वह सिर्फ अपने पिता की ही सुनेगा

He will only listen to his father

वह मेरी कभी नहीं सुनेगा

He will never listen to me

वह मेरे सवाल का जवाब कभी नहीं देगा

He will never answer my question

दुर्घटनाये होंगी ही

Accident will happen

अधिकतर साबुन समुन्द्र के पानी में झाग नहीं बनते .

Most soaps will not lather in sea water .

 SHALL

पहले भविष्यकाल के वाक्यों में I और We के साथ shall और अन्य किसी भी शब्द के साथ will का प्रयोग होता था जैसे – I shall go we shall go , he will go , they will go .परन्तु आजकल (आधुनिक अंग्रेजी में ) (I और we समेत ) किसी भी शब्द के साथ will का प्रयोग अधिक प्रचलित है I will go , we will go ,you will इत्यादि (फिर भी कुछ लोग आज भी will और shall के पुराने फर्क का पालन करते है .

Shall का प्रयोग

(1) – कुछ पूछने के लिए प्रश्नार्थक वाक्यों में I और we के साथ shall का प्रयोग किया जाता है . 

बहुत ठण्ड है , क्या मै खिड़की बंद कर दूँ ?

It’s very cold. Shall I shut the window?

क्या हम आज बाहर खाना खाए ?

Shall we eat out today?

हम अब क्या करे ?

What shall we do now?

क्या अब हम निकले ?

Shall we leave now?

हम कहा मिले ?

Where shall we meet?

मै आपको स्टेशन छोड़ दूँ ?

Shall I drop you at the station?

इस बक्से को उठाने में मै आपकी कुछ मदद करू?

Shall I help you to lift this box?

यह थैली में कहा रखूं ?

Where shall I put this bag?

मै कौन सी किताब खरीदूं?

Which book shall I buy?

(2) – कोई बात होगी ही या होनी ही चाहिए अथवा कहने वाले का निश्चय दर्शाने के लिए shall का प्रयोग किया जाता है जैसे -

 

You shall get your right

तुम्हे तुम्हारा अधिकार मिलेगी

She shall be permitted to go there

उसे वहाँ जाने की अनुमति मिलेगी

Don’t worry I shall be there to receive you at the station

चिंता मत करिए . मै आपको स्टेशन पर लेने के लिए रहूँगा

They shall not come here

वे यहाँ नहीं आयेंगे

Continuous Tense (अपूर्ण काल)

(1) – Present Continous Tense (अपूर्ण वर्तमानकाल)

कोई क्रिया जारी है यह अर्थ व्यक्त करने के लिए इस काल का प्रयोग होता है.

क्रिया जारी है का अर्थ यह है की वाक्य कहते है वक्त वह क्रिया चल रही है जैसे (वह समाचार प्रत्र पढ़ रहा है ) अर्थात इस वक्त पढ़ रहा है ) या इसका दूसरा अर्थ ( क्रिया वाक्य कहते वक्त शुरू नहीं भी हो फिर भी वर्तमानकाल में घट रही है एसा भी होता है जैसे वह आज कल अंग्रेजी सिख रहा है .

नजदीकी भविष्यकाल दर्शाने के लिए भी इस काल का प्रयोग किया जाता है जैसे –उसकी नई किताब जल्द ही आ रही है .

इस काल की पहचान : क्रिया के अंत में रहा ,रही रहे और उसके बाद ,हूँ है एसे शब्द (अर्थात वाक्य के अंत में रहा है , रहे है रहा हूँ इत्यादि शब्द आते है

इस काल की रचना : - कर्ता +am /is/are +क्रिया को ing +...........

उदहारण देखने से पहले is /am/are का प्रयोग देख लीजिये

I के साथ am का प्रयोग होता है .

इसके आलावा अन्य किसी भी एकवचन कर्ता के साथ is आता है .

बहुवचन और you के साथ हमेशा are का प्रयोग होता है

उदहारण

मै जा रहा हूँ .

I am going

वह जा रहा है .

He is going

वे जा रहे है

They are going

मै आ रहा हूँ .

I’m coming

वह आ रहा हूँ .

He is coming

वे आ रहे है .

They ar coming

दिवाली आ रही है .

Diwali is coming

मै अब निकल रहा हूँ .

I am leaving now

मै अंग्रेजी सीख रहा हूँ .

I am learning englsh.

मै सीखा रहा हूँ .

I am learnig

मै बस का इन्तेजार कर रहा हूँ .

I am wailting for bus

आप मुझे भ्रमित कर रहे है .

You ar confusing me .

वह अब कमा रहा है .

He is earning now

तुम ठण्ड से कंपकंपा रहे हो .

You ar shivering with cold

तुम बेवकूफ की तरह वर्ताव कर रहे हो .

You ar behaving like a fool

मेरा शारीर दर्द कर रहा है .

My body is aching

मेरी पीठ में दर्द हो रहा है .

My back is aching

आपकी चाय ठंडी हो रही है .

Your tea is getting cold

तुम्हारे हाथ बहुत ठन्डे लग रहे है .

Your hand are feeling very cold

मेरी आँखे जल रही है .

My eyes are stinging.

मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है .

I am feeling much better today.

आज मनुष्य स्वयं की विनाश की ओर बढ़ रहा है .

Today man is rapidly moving towards his own destruction

मै सच बोल रहा हूँ.

I am telling the truth

तुम झूठ बोल रहे हो .

You are lying

पाइप से पानी टपक रहा है .

Water is leaking from the pipe

वह मनोविज्ञान में M.A कर रहा है .

He is doing an M.A in psychology.

मेरी घरी पीछे जा रही है .

My watch is gaining time

आपकी थैली मेरे पैरो में लग रही है .

Your bag is hitting my leg .

मै खरीदारी के लिए जा रहा हूँ.

I am going for shoping

नदी भर कर बह रही है

The river is running full

अब ऊपर दिए गए उदहारण के अनुसार निचे दिए गये वाक्यों को स्वयं बनाने की कोशिश करे .

Excersize - 4  

मुझे देर हो रही है

उसकी स्थिति ख़राब हो रही है

उसे देर हो रही है

वह पेड़ो को पानी दे रहा है

तुम्हे देर हो रही है

मै तुमसे बात कर रहा हूँ

वह प्रयत्न कर रहा है

मै तुमसे पुछ रहा हूँ

वह सोच रहा है

उसकी नई किताब जल्द आ रही है

वह कुछ कर रहा है

मै आज रात मेरे चाचा के घर जा रहा हूँ

मै झूठ बोल रहा हूँ

मै पढ़ रहा हूँ

वह सुधर रहा है

मै लिख रहा हूँ

उसकी हालत सुधर रही है

मै अध्ययन कर रहा हूँ

 

महत्वपूर्ण सुचना

हल किये गए वाक्यों का अध्ययन करते वक्त हो सकता है की आपके सामने कुछ मुश्किलें आये जैसे की वाक्य में the क्यों आया था या to क्यों आया या क्यों नहीं आया . इसके आलावा भी कोई प्रश्न आपके सामने आ सकता है इन प्रश्नों के उत्तर आपको धीरे धीरे इस post में आगे मिल जायेंगे इस लिए एसी किसी समस्या पर रुके रहने के जरुरत नहीं है .

Use Be (Be का प्रयोग)

be यह क्रिया अपूर्ण वर्तमान काल में कभी कभी प्रयोग में आती है तब be के साथ विशेषण होता है और वाक्य से कर्ता का उस वक्त का बर्ताव का तरीका व्यक होता है .जैसे – I am being serious (मै अभी गंभीर बात कर रहा हूँ ) He is being foolish (वह मूर्खतापूर्ण बात कर रहा है

इसी प्रकार (अपूर्ण वर्तमानकाल में be के साथ ) प्रयोग में आने वाले और कुछ विशेषण :-

Ostimistic

आशावादी

Pessimistic

निराशावादी

Selfish

स्वार्थी

Economical

किफायती

Extravagant

फिजूलखर्ची

Stupid

मुर्ख

polite

सभ्य

Formal

औपचारिक

mean

स्वार्थी ,कंजूस

irresponsible

गैरजिम्मेदार

(2) – Past Continuous Tense ( अपूर्ण भूतकाल )

निचे दिए गए वाक्यों से आपको अपूर्ण भुतकाल का प्रयोग ध्यान में आ जायेगा .

मै कल इस वक्त यह किताब पढ़ रहा था .

अर्थात भूतकाल में किताब पढने की क्रिया जारी थी

प्रयोग – भूतकाल के किसी समय कोई क्रिया जारी थी यह दर्शाने के लिए अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग होता है

Past Continuous Tense की पहचान – क्रिया के अंत में रहा, रही ,रहे और उसके बाद था ,थी ,थे (अर्थात वाक्य के अंत में रहा था, रही थी ,रहे थे इत्यादि शब्द आ सकते है .

रचना – कर्ता +was / were +क्रिया के साथ ing +......

was /were का फर्क

एक वचन शब्दों के साथ was बहुवचन और you के संग were का प्रयोग किया जाता है

जैसे –

मै जा रहा था

I was going

हम जा रहे थे

We were going

मै लिख रहा था

I was writing

हम लिख रहे थे

We were writing

मै सोच रहा था

I was thinking

हम सोच रहे थे

We were thinking

मै बोल रहा था

I was speaking

हम बोल रहे थे

We were speaking

वह आ रहा था

He was coming