CCC Hindi Note With All Concept.
कैसे है आप लोग उम्मीद करते है की अच्छे होंगे !
आप इस पेज में उन सभी post के लिंक पाएंगे जो CCC के exam में पूछा जाता है, आपको बता दे की CCC के exam view में केवल कम्प्यूटर सम्बंधित प्रश्न नहीं आते है सामान्य ज्ञान तथा करंट अफेयर से भी कुछ प्रश्न आते है लेकिन उनकी संख्या बहुत कम होती है 5 और 10 के बीच हो सकती है या उससे कम भी ऐसा इस लिए बता रहा हूँ कि आप न्यूज़ पेपर और करंट अफेयर पर भी ध्यान दें CCC के exam में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है और समय 90 मिनट की होती है यानि आपके पास समय कम ही रहेगा एक बात और बता दे की सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते है
CCC कोर्स के लिए सभी छात्रो को तीन महीने का समय दिया जाता है इसके लिए सबसे पहले वे ccc exam के लिए online form fill करते है ये आप स्वयं कर सकते है यदि आपके पास इन्टरनेट ज्ञान हो, या आप अपने नजदीकी cyber cafe पर ऑनलाइन आवेदन करा सकते है, आपके फॉर्म आवेदन के एक महीने बाद NIELIT द्वारा admit card जारी कर दिया जायेगा और आप दिए गये निर्धारित समय पर exam दे कर परीक्षा पास कर सकते है, exam के एक महीने बाद आपका रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा जिसमे सिर्फ आपको ये बताया जायेगा की आप CCC के exam में कौन से स्थान पर आये है यदि आप परीक्षा में सफल रहते है तो Result के एक माह पश्चात आपका e-Certificate जारी किया जायेगा ये सभी प्रक्रिया 3 महीने का होता है यदि आपके मन में यह प्रश्न आ रहा है की CCC exam के लिए आवेदन कब किया जाता है तो इसका कोई समय नहीं होता है आप कभी भी आवेदन कर सकते है
उम्मीद है CCC exam का पुरा Pattern आपको समझ आ गया होगा इसके बाद भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे सवाल पूछ सकते है
CCC Exam में किस topic से प्रश्न आता है
आपको परीक्षा में अच्छा Grade प्राप्त करने के लिए कुछ निम्नलिखित Topics को पढना होगा जैसे -
- कम्प्यूटर fundamental (History, types, uses, devices )
- Software & Hardware (Types, uses )
- Computer Networking(topology, elements of Network)
- Operating system (types of operating system)
- Ms office ( Excel, Powerpoint, excess, msword, outlook)
- Libre office (This is the new topic of CCC) Important
- Communication and Collaboration
- Network Cables ( type of cables )
ऊपर दिए टॉपिक्स के अनुसार आप ccc exam को cracks कर सकते है ये जो भी topics है आप गूगल पर search कर प्राप्त कर सकते है इसके आलावा हम आपको ऐसे content खोजने में सहायता देंगे !
CCC Related Links
आपको अलग अलग topic पर जाने के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करना है जिससे आप direct उस लिंक पर पहुँच जायेंगे
Note -यदि आप हमारे इस वेबसाइट से study कर रहे है तो आप अपना एक पर्सनल notebook भी बना ले और जब आप आगे इस पेज को पढेंगे तो आपको फ्री Mock Test का लिंक भी प्राप्त होगा आप उस mock Test को देकर अपना exam और भी आसान बना सकते है
What Is computer ?
“Computer is an electronic Machine which convert data into meaningful information”Note – ( Computer is a combination of Hardware and Software )
"कंप्यूटर विधुत से चलने वाला एक ऐसा यंत्र है जो गणनाओ से सम्बंधित कार्य को पुरा करता है ”
यह user द्वारा इनपुट किये गए डाटा में प्रक्रिया करके उसे Information में परिवर्तित करता है और output यंत्रो की सहायता से हमें परिणाम देता है
कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन(मिश्रण) होता है
User - computer को चलाने वाला
Data - वे सभी जानकारी जिसे User द्वारा कंप्यूटर में भेजता है
Input - Computer मे जानकारी भेजने की प्रक्रिया
Output - Computer द्वारा परिणाम देने की प्रक्रिया
Processing - computer द्वारा सूचनाओं का गणना , विश्लेषण या तर्क बताने की प्रक्रिया
Data Storage - Computer द्वारा सुचानोओं को एकत्रित (इकठ्ठा) करने की प्रक्रिया
Father of Computer
चार्ल्स बैबेज सर्वप्रथम सन 1837 में अपना पहला एनालिटिकल इंजन का प्रस्ताव रखा जो लगभग 40 दशमलव संख्या तक बिना त्रुटि किये गुणा कर सकता था  |
चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन (1837 )
|
चार्ल्स बैबेज को “कंप्यूटर का पिता”(फादर ऑफ कम्प्यूटर ) माना जाता है। क्योंकि आधुनिक कम्प्यूटर एनालिटिकल इंजन के कार्य प्रणाली पर ही आधारित है
जन्म - 26 दिसम्बर 1791 (लंदन, इंग्लैंड)
मृत्यु - 18 अक्टूबर 1871 (उम्र 79)(मार्लीबोन, लंदन, इंग्लैंड)
चार्ल्स बैबेज एक अंग्रेजी बहुश्रुत थे वह एक गणितज्ञ, दार्शनिक, आविष्कारक और यांत्रिक इंजीनियर थे, जो वर्तमान में सबसे अच्छे कम्प्यूटर प्रोग्राम की अवधारणा के उद्धव के लिए याद किये जाते है।
Full form of computer
- C – common – सामान्य
- O – operated – चलाना
- M – Machine – यंत्र
- P – Particularly – विशेष
- U – used For –प्रयोग के लिये
- T – Technical – तकनीकी
- E – Education – शिक्षा
- R – Research – खोज
" कंप्यूटर के इतिहास के चरण को विभिन्न वर्गों में विभक्त किया गया है कम्प्यूटर का इतिहास लगभग 3000 (तीन हजार ) वर्ष पुराना माना जाता है |
(Abacus)गिनतारा
 |
अबेकस |
(Abacus) एक गणन उपकरण होता है, जिसका प्रयोग एशिया के भागों में अंकगणितीय प्रकायों के लिये किया जाता था। गिनतारा तारो में पिरोया हुआ अलग अलग गोटियों का एक आयताकार यंत्र होता है जिसके प्रत्येक गोटियों का अलग अलग मान रख कर जोड़ घटना किया जाता था
Type of Computer
Computer को दो आधारों पर वर्गीकृत किया गया हैं
- कार्यप्रणाली के आधार पर (Based on Mechanism)
- आकार के आधार पर (Based on Size)
Based on Mechanism
कम्प्यूटर के कार्य प्रणाली के आधार पर कम्प्यूटर को तीन भागो में विभक्त किया गया है
- Analog Computer
- Digital Computer
- Hybrid Computer
Based on Size
आकार के आधार पर कम्प्यूटर को चार वर्गो में विभाजित किया गया है
- Micro computer
- Mini computer
- Mainframe computer
- Super computer
Generation of computer (कम्प्यूटर की पीढ़ी)
कम्प्यूटर के विकास का इतिहास अलग अलग पीढ़ी दर पीढ़ी computing उपकरणों के संदर्भ में है। यह यात्रा वैक्यूम ट्यूबों के साथ 1940 में शुरू हुई और तब से चली आ रही है। । computer generation को पाँच भागो में विभाजित किया गया है
- पहली पीढ़ी के कंप्यूटर (1940 – 1956)
- दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1956 – 1963)
- तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1964 – 1971)
- चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर (1971 – 1980)
- पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर (वर्तमान और भविष्य)
Type of Computer’s Devices
एक कम्प्यूटर का निर्माण चार अलग अलग यंत्रो को जोड़ कर किया जाता है ये यंत्र कम्प्यूटर को कार्य करने में सहायता प्रदान करते है computer device चार प्रकार के होते है
- Input device
- Processing device
- Output device
- Data storage device
कम्प्यूटर के वे यंत्र जिनकी सहायता से user सूचनाओ को कम्प्यूटर तक भेजता है, input device कहलाते है
- Mouse
- Keyboard
- Lighten
- MICR( Magnetic ink character reader)
- OCR ( optical character reader)
- OMR ( optical mark reader)
- Qr-code Reader
- SCR ( smart card reader)
Mouse , keyboard कंप्यूटर का मुख्य इनपुट device है
Computer के वे यंत्र जो input किये गए सूचनाओ का गणना करके उसे परिणाम में बदलते है ,processing device कहलाता है
Processor
Computer के वे device जो input तथा processing किये गए सूचनाओ को प्रदर्शित करते है ,output device कहलाते है
Monitor
- Monitor
- Printer
- Platter
- Speaker
Monitor कंप्यूटर का मुख्य output device है
कंप्यूटर के वे डिवाइस जो सूचनाओ को संग्रहित करके सुरक्षित रखता है डेटा स्टोरेज डिवाइस कहलाता है
Hard diskकंप्यूटर का मुख्य storage device
Example –
- HDD (Hard disk Drive)
- DVD ( Digital versatile Disk)
- CD ( compact disk )
- PD (pan Drive )
- Memory sticks
Computer memory की इकाईयाँ
Computer memory की निम्नलिखित इकाईयाँ

Software और Hardware
Software – ”software is a set of program which complete a specific task ”
सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग भाषा मे लिखे गए नियमो तथा निर्देशो का समूह होता है जो कंप्यूटर प्रणाली को नियंत्रित करता है कंप्यूटर सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software)
- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software)
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) (यह System Software का समरूप है
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software)
सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो कंप्यूटर के हार्डवेयर को Manage करते हैं और इन्हीं की वजह से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) कंप्यूटर में चल पाते हैं या हम उस पर कार्य कर पाते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर System software को operating software के नाम से भी जानते है System Software का निम्नलिखित उदाहरण है
- UNIX
- LINUX
- WINDOWS xp
- Windows 7
- Windows 8
- Windows 8.1
- Windows 10
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है, जो हमारे कंप्यूटर पर आधारित मुख्य कार्यो को करने के लिए लिखे जाते हैं ।aplication software सिस्टम सॉफ्टवेयर के निर्देशानुसार कार्य करते है तथा इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग ग्राफिक प्रेजेंटेशन , वीडियो ऑडिटिंग, डेटा एंट्री इत्यादि कार्यो को करने के लिए किया जाता है application software के निम्नलिखित उदाहरण है
- PHOTOSHP
- COREL DRAW
- MS WORD
- MS POWER POINT
- MS EXCEL
- MS ACCESS
- CHROME BROWSER
- VLC MEDIA PLAYER
- MOZILA FIREFOX
- SAFARI
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software)
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) का काम कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम की सर्विस/ रिपेयर करने का काम होता है तथा यह ऑपरेटिंग सिस्टम केे माध्यम से यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) कुछ हार्डवेयर की सर्विस करने का काम भी करते हैं जिससे उनकी कार्यक्षमता और गति को बढाया जा सके, इसमें से बहुत कुछ यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) ऑपरेंटिंग सिस्टम के साथ आते है और कुछ को अलग से कंप्यूटर में instal करना पड़ता है
- Disk Difragement
- Disk cleanup
- Disk checkup
- Antivirus
Computer के वे सभी भौतिक भाग जिसको देख तथा छू कर महसूस किया जा सकता है , हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के निर्देशानुसार ही कार्य करते है
विंडोज ( windows ) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम की एक श्रृंखला है। विंडोज के प्रत्येक संस्करण में एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस शामिल होता है, जिसमें एक डेस्कटॉप होता है जो उपयोगकर्ताओं को विंडोज़ में फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को देखने की अनुमति देता है। पिछले दो दशकों से, विंडोज व्यक्तिगत कंप्यूटर पीसी के लिए सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है
माइक्रोसॉफ्ट, विश्व की एक जानी मानी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो मुख्यत: संगणक अभियान्त्रिकी (computer Technology) के क्षेत्र में काम करती है। माईक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है। 100 से भी अधिक देशों में फैली इसकी शाखाओं में 70000 से भी अधिक लोग काम करते हैं। इसका वार्षिक व्यापार लगभग 20 खरब रूपयों ( 45 बिलियन डॉलर्स) का है। कम्पनी का मुख्यालय अमेरिका में रेडमण्ड, वॉशिंगटन में स्थित है। इसकी स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 को की थी। इसका मुख्य उत्पाद विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा माईक्रोसॉफ्ट नाना प्रकार के सॉफ्टवेयर भी बनाती है।
CPU क्या है ?
कंप्यूटर में सभी logical और Arithmetic कार्य सी.पी.यु के अंदर ही होते है सी.पी.यु कंप्यूटर सिस्टम का केंद्र होता है अर्थात कंप्यूटर के सभी यंत्र सी.पी.यु से ही जुड़े होते है कंप्यूटर से जुड़े सभी यंत्र सी.पी.यु द्वारा ही संचलित होते है इसलिए इसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहा जाता है CPU के मुख्य घटक microprocessor है
what is microprocessor
Microprocessor एक ऐसा Digital Electronic Device है जो लाखों ट्रांजिस्टरों का समूह होता है यह Motherboard के केंद्रे में लगा होता है और कंप्यूटर के सभी उपकरणों को निर्देश देता है Microprocessor कंप्यूटर में ब्रेन जैसा कार्य करता है कंप्यूटर के सभी प्रकार के प्रक्रिया सबसे पहले Microprocessor में ही होती है Microprocessor को तीन भागो में बाँटा गया है
- CU (Control Unit)
- ALU(Arithmetic Logic Unit)
- Register
Control Unit (CU)
कण्ट्रोल यूनिट Microprocessor के अन्य भागो द्वारा ( Register ,A.L.U) से सूचना प्राप्त करता है और सूचना के मुताबिक निर्देश देता है अर्थात Microprocessor में कण्ट्रोल यूनिट निर्णय लेने का कार्य करता है
ALU (Arithmetic Logic Unit)
A.L.U एक C.P.U का हिस्सा है जो जोड़, घटाव, गुणा और भाग सहित सभी अंकगणितीय गणना करता है। A.L.U सभी तार्किक संचालन भी करती है। कुछ C.P.U में एक व्यक्तिगत A.L.U को दो इकाइयों में विभाजित किया जाता है जिन्हें Arithmetic Unit (A.U) कहा जाता है। कुछ प्रोसेसर में एक से अधिक AU भी होते हैं।
एक A.L.U इनपुट रजिस्टरों से Data लोड करके काम करता है, फिर Control Unit A.L.U को बताती है कि उस डेटा पर कौन सा work करना है, और अंत में A.L.U अपने परिणाम को आउटपुट Register में Store करता है।
Register
Register प्रोसेसर के अंदर निर्देशों या डेटा के लिए अस्थायी Storage हैं। Register मूल रूप से विशेष Storage स्थान होते हैं जो कुछ हद तक कंप्यूटर की मेमोरी के समान होते हैं, हालांकि प्रोसेसर के अंदर होते हैं और असाधारण रूप से तेज़ होते हैं।
Register CU के निर्देशन में निर्देश या डेटा को स्वीकार करने, रखने और स्थानांतरित करने और उच्च गति की गति से अंकगणित या तार्किक तुलना करने के लिए काम करते हैं।
Computer Monitor क्या है ?
कंप्यूटर मॉनिटर कम्यूटर का मुख्य आउटपुट डिवाइस है जो कम्पुटर सिस्टम में किये जा रहे सभी प्रकार के गतिविधिओ को प्रदर्शित करने का कार्य करता है इसे Visual Display Unit (vdu ) के नाम से भी जाना जाता है कंप्यूटर मॉनिटर के निम्न लिखित प्रकार है
नोट- सबसे पहले (CRT ) Cathode Ray Tube मॉनिटर का अविष्कार Karl Fardinand Braun ने सन 1897 में किया था - CRT ( Cathode Ray Tube ) Monitor
- Flat Panel Monitor
- LCD ( Liquid Crystal Display ) Monitor
- LED ( Light Emitting Diode ) Monitor
Keyboard क्या है
कीबोर्ड कंप्यूटर का एक मुख्य इनपुट डिवाइस है जो यूजर के सूचनाओं को कंप्यूटर तक टाइपिंग के द्वारा भेजने में सहायता करता है एक कीबोर्ड में लगभग 104 से 106 key होते है| कीबोर्ड के कुंजियों के निम्नलिखित प्रकार है - Alphanumeric key
- Numeric key
- Function key
- Modifier key
- Cursor Key
- Special Key
- Alphanumeric key -Alphanumeric Keys की-बोर्ड के केन्द्र में स्थित होती हैं| Alphanumeric Keys में Alphabets (A-Z), Number (0-9), Symbol (@, #, $, %, ^, *, &, +, !, = ), होते हैं| इस खंड में अंको, चिन्हों, तथा वर्णमाला के अतिरिक्त चार कुंजियाँ Tab, Caps, Backspace तथा Enter कुछ विशिष्ट कार्यों के लिये होती हैं|
- Numeric Key - न्यूमेरिक की-पैड (Numeric Keypad) में लगभग 17 कुंजियाँ होती हैं| जिनमे 0-9 तक के अंक, गणितीय ऑपरेटर (Mathematic operators) जैसे- +, -. *, / तथा Enter key होती हैं |
- Function Key -की-बोर्ड के सबसे ऊपर संभवतः ये 12 फंक्शन कुंजियाँ होती हैं| जो F1, F2……..F12 तक होती हैं| ये कुंजियाँ निर्देशों को शॉट-कट के रूप में प्रयोग करने में सहायक होती हैं| इन Keys के कार्य सॉफ्टवेयर के अनुरूप बदलते रहते हैं|
- Modifier Key - इसमें तीन कुंजियाँ होती हैं, जिनके नाम SHIFT, ALT, CTRL हैं| इनको अकेला दबाने पर कोई खास प्रयोग नहीं होता हैं, परन्तु जब अन्य किसी कुंजी के साथ इनका प्रयोग होता हैं तो ये उन कुंजियो के इनपुट को बदल देती हैं| इसलिए ये मॉडिफायर कुंजी कहलाती हैं|
- cursor Key - ये चार प्रकार की Keys होती हैं UP, DOWN, LEFT तथा RIGHT | इनका प्रयोग कर्सर को स्क्रीन पर मूव कराने के लिए किया जाता है|
- Special Key - ये कुंजियाँ कुछ विशेष कार्यों को करने के लिये प्रयोग की जाती है| जैसे- Sleep, Power, Volume, Start, Shortcut, Esc, Tab, Insert, Home, End, Delete, इत्यादि| ये कुंजियाँ नये ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ विशेष कार्यों के अनुरूप होती हैं|
Printer क्या है
प्रिंटर कम्प्यूटर का एक आउटपुट डिवाइस है जो सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी के रूप में परिवर्तित करता है अर्थात यह एक ऐसा यंत्र है जो हमें की डिजिटल सूचनाओं को किसी object पर छाप कर देता है
कंप्यूटर सिस्टम में प्रयोग होने के अनुसार प्रिंटर को दो भागो में विभक्त किया है गया है - इम्पैक्ट प्रिंटर ( Impact Printer ) - Dot Matrix printer , Line printer
- नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर ( Non Impact Printer ) - Lager printer , Inkjet Printer ,Thermal Printer , Plotter , etc
What is Artificial Intelligence
Artificial Intelligence(AI) कंप्यूटर या किसी मशीन का वह गुण है जो कंप्यूटर (मशीन) को सोचने की शक्ति प्रदान करता है यह ऐसा डिपार्टमेंट है जो मशीन को स्वयं सोचने और निर्णय लेने के क्षेत्र में कार्य करता है |
सामान्य उपयोग में, "(Artificial Intelligence)" शब्द का अर्थ एक ऐसा Program है जो मानव विचारों की नकल करता है।, यह मानव के कुछ गुणों को आसानी से समझने में सक्षम है जैसे Body movement , voice Recognize, Auto Answer ETC , हालांकि यह मनुष्य की सभी गतिविधियो का पूरी तरह से नक़ल करने में असमर्थ है |
 |
(1927-2011) |
John Mc Carthy एक कंप्यूटर साइंस , क्षेत्र के वैज्ञानिक थे जो 1955 में Artificial Intelligence शब्द का उपयोग करने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने 1958 में Logical Programming करने में सक्षम होने के लिए LISP(list processing कंप्यूटर भाषा को पढ़ने , लिखने का एक आसान माध्यम ) का आविष्कार किया। यह LISP को दूसरी सबसे पुरानी उच्च-स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा बनाता है जो अभी भी उपयोग में है। मैकार्थी के काम को कई पुरस्कार मिले, 1971 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर उनके काम के लिए 2003 में नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित किया गया ।
What is Binary Number System
Binary Number System एक ऐसा संख्या पद्धति है जो कंप्यूटर प्रयोग करता है इस संख्या पद्धति में दो संख्या zero(0) और one (1) होती है दो संख्या होने के वजह से इस द्विअधारी संख्या पद्धति भी कहा जाता है अर्थात ऐसा संख्या पद्धति जिसमे संख्याओ का आधार सिर्फ दो हो
computer के द्वारा दिखाए गए सभी परिणाम ०,१ के रूप में होती है और कंप्यूटर हमें इसी भाषा में उत्तर भी देता है लेकिन कंप्यूटर और प्रयोगकर्ता के बिच एक सॉफ्टवेर कार्य करता है(Ex- compiler,Interpreter,Assembler ) जो Binary Number को Natural Number में बदल देता है और Natural Number को Binary Number में बदल देता है इससे कंप्यूटर को निर्देश देना आसान हो जाता है और कंप्यूटर पर कार्य करने में कठिनाई नही होती |
CCC Related File
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
- PDF File - Click Here
Uploaded soon as possible