Contents
1. Simple Wire frame/Wire Frame
11. Snap to Grid/Snap to Guidelines/Snap to Object/Dynamic Guides Sol
12. Grid and Ruler Setup/Guidelines Setup/Snap to Objects Setup/Dynamic Guides Setup.
2. Cascade/Tile Horizontally/Tile Vertically
Corel draw menu
File menu
New
इस विकल्प का प्रयोग नया पेज लेने के लिए किया जाता है
New from template
इस विकल्प के द्वारा हमें corel draw पहले से बनाया हुआ डिजायन प्राप्त करता है
Open
इस विकल्प के द्वारा पहले से सेव किया हुआ फाइल देख सकते है तथा उसमे बदलाव कर सकते है
Close
इस विकल्प के द्वारा हम जो दस्तावेज वर्तमान समय में खुला होता है उसे बंद करने के लिए किया जाता है
Close all
इस विकल्प के द्वारा corel draw में खुले हुए सभी विंडो को बंद करने के लिए किया जाता है
Save
इस विकल्प के द्वारा वर्तमान दस्तावेज को कंप्यूटर के किसी स्थान पर सेव करने के लिए किया जाता है
Save as
इस विकल्प का प्रयोग पहले से सेव किये गए दस्तावेज को किसी दूसरे नाम तथा स्थान पर सेव करने के लिए किया जाता है
Revert
इस विकल्प के माध्यम से दस्तावेज में काम करते समय कोई गलती हो जाने पर उस दस्तावेज को उसके वास्तविक रूप में लाने के लिए किया जाता है
Acquired image
इस विकल्प के माध्यम से corel draw में अलग अलग फॉर्मेट वाले तस्वीर को पेज में प्रवेश करने के लिए किया जाता है
Import
इस विकल्प का प्रयोग पेज में इमेज या अलग फॉर्मेट वाले फाइल को प्रवेश करने के लिए किया जाता है
Export
इस विकल्प का प्रयोग पेज में तैयार किये डिजायन को इमेज या अलग फॉर्मेट में कंप्यूटर के किसी स्थान पर सेव करने के लिए किया जाता है
Export for office
इस विकल्प के माध्यम से cdr फाइल को image फॉर्मेट में सेव करके माइक्रो साफ्ट ऑफिस में इम्पोर्ट करने के लिये किया जाता है
Send to
इस विकल्प के माध्यम से तैयार किये दस्तावेज को किसी अन्य माध्यम जैसे इ-मेल , ज़िप , ड्राइव से भेजने के लिए किया जाता है
Prepare for service bureau
इस विकल्प का प्रयोग उस समय किया जाता है जब एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर corel draw में बनायीं गयी डिजायन भेजना होता है इसे वो लोग इस्तेमाल करते है जिनका काम अधिकतर ऑनलाइन डिजायन बनाना और भेजना होता है इसमें जब हम किसी फाइल को सेव करते है तो cdr के आलावा पीडीऍफ़ भी सेव कर सकते है और साथ ही जो फॉर्मेट हम सेव किये रहते है वो जानकारी भी सेव हो जाती है
Publish to the web
इस विकल्प के माध्यम से cdr फाइल को इन्टरनेट के माध्यम से शेयर करने के लिए किया जाता है इसके द्वारा हम cdr फाइल को HTML फॉर्मेट में भी सेव कर सकते है
Publish to the pdf
इस विकल्प के माध्यम से cdr फाइल को पीडीऍफ़ के रूप में सेव करने के लिए किया जाता है
Exit
alt + F4 - corel draw को बंद करने के लिए Exit विकल्प का प्रयोग किया जाता है
Edit menu
1. Undo
इसका प्रयोग एक स्टेप पीछे करने के लिए करते है।
2. Redo
इसका प्रयोग एक स्टेप आगे करने के लिए करते है यह तभी आगे होता है
3. Repeat
इसके प्रयोग से किसी कार्य को रिपीट कर सकते है।
4. Cut
किसी भी सेलेक्ट किये हुए ग्राफ़िक्स या टेक्स्ट को कट (स्थान्तरण) करने केलिए प्रयोग करते है।
5. Copy
इसके प्रयोग से सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट या किसी ग्राफ़िक को copy करने
के प्रयोग करते है।
6. Paste
कट या कॉपी किया गया ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को paste (चिपकाने) के लिएप्रयोग करते है।
7. Paste Special
किसी दूसरे सॉफ्टवेयर से कॉपी किए गए ऑब्जेक्ट्स या टेक्स्ट को पेस्ट स्पेशल के तहत पेस्ट करने पर अच्छी तरह (Properly) से पेस्ट होता है।
8. Delete
सेलेक्ट किए गए किसी भी ऑब्जेक्ट टेक्स्ट या गाइड्स को मिटाने के लिए प्रयोग करते है।
9. Symbol
पेज पर बने हुए किसी भी ग्राफिक्स को सिंबल के रूप में हमेशा के लिए
हार्डडिस्क में रखने के लिए प्रयोग करते हैं।
10. Duplicate
किसी भी ऑब्जेक्ट की कॉपी तैयार करने के लिए प्रयोग करते हैं
11. Copy Properties From
इसके जरिए बनाये गए किसी भी ऑब्जेक्ट के अंदर फड़लल किया हुआ रंग और आउटलाइन रंग को दूसरे ऑब्जेक्ट पर वैसा ही रंग भरने के लिए प्रयोग करते हैं।
12. Over Print out
इसका प्रयोग ज्यादातर किसी प्रकार की ऑब्जेक्ट की आउटलाइनको ठिक से प्रिंट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
13. Over Print Fill
इसका प्रयोग किसी भी ओब्जेक्ट में भरे हुए कलर को प्रॉपली प्रिंट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
14. Select All
इसके माध्यम से किसी भी टेक्स्ट,ऑब्जेक्ट,गाइड्स, नज को सेलेक्टकरने के लिए प्रयोग करते है।
15. Find and Replace
इसके प्रयोग से किसी ग्राफ़िक या टेक्स्ट को खोजने के बाद __बदलने के लिए प्रयोगकरते है।
16. Insert Barcode
इसके माध्यम से किसी भी तरह का बारकोड बनाने के बाद इन्सर्ट करने के लिए प्रयोग करते है।
17. Insert New Object
किसी दूसरे सॉफ्टवेयर से फाइल को कोरल ड्रा में लाने तथा ___ लाने के बाद बनाने के लिए प्रयोग करते है।
18. Object
जब कोई पीडीएफ फाइल कोरल ड्रा में इंपोर्ट किया जाता है तब यह ऑप्शन Show करता है इस ऑप्शन में एक लिंक होता है जो कि आपके पीडीएफ एक्रोबैट से खुलेगा या जो आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल रहेगा सॉफ्टवेयर उसके माध्यम से खुलेगा।
19. Links..
20. Properties
इसके माध्यम से डोकर लाने के लिए प्रयोग करते हैं जोकि फील,आउटलाइन, और लिंक से सम्बंधित होता है।
View Menu
Note इस मेनू की सभी ऑप्शन दिखाने तथा छिपाने के लिए प्रयोग होता है।
1. Simple Wire frame/Wire Frame
किसी भी पिक्सेल पर बनाए गए ग्राफ कीआउटलाइन को प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग करते हैं।
2. Draft/Normal/Enhanced
पिक्सेल पर बनाए गए किसी भी ग्राफ को
एक्चुअल रूप में प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग करते हैं।
3. Full Screen Preview (F9)
इसके जरिये पेज पर बनाये गए सभी ग्राफ़िक्स को फुलस्क्रीन मोड में देखने के लिए प्रयोग करते है।
4. Preview Selected Only
इसके जरिये सिर्फ सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को फुल स्क्रीन मोड में देखने के लिये प्रयोग करते हैं
5. Page Sorter View
इन्सेट किए गए सभी पेज को एक ही विंडो में प्रदर्शित करने केलिए प्रयोग करते हैं।
6. Rulers
इसका प्रयोग से रुलर को छिपाने तथा लाने के लिए होता है।
7. Grid
इसका प्रयोग ग्रिड को छिपाने तथा लाने के लिए होता है।
8. Guideline
इसका प्रयोग गाइडलाइन को छिपाने तथा लाने के लिए होता है।
9. Show
इसके अंदर आपको पेज से सम्बंधित ऑप्शन मिलेंगे जिसमे पेज के बॉर्डर, ब्लीड,प्रिंटेबल एरिया आदि से सम्बंधित सेटिंग्स मिलेंगे।
10. Enable Rollover
टोलओवर को चालू करने के लिए प्रयोग करते है।
11. Snap to Grid/Snap to Guidelines/Snap to Object/Dynamic Guides Sol
सभी ऑप्शन को चालू तथा बंद करने के लिए प्रयोग करते है इसका कार्य किसी भी ऑब्जेक्ट को ड्रा करते समय इसके एंगल पॉइंट को देखने के लिए प्रयोग करते है। यह तभी दीखता है जब कोई ऑब्जेक्ट या लाइन ड्रा किया जाता है।
12. Grid and Ruler Setup/Guidelines Setup/Snap to Objects Setup/Dynamic Guides Setup.
इन सभी का प्रयोग सेटिंग को बदलने के लिए करते है।
Layout Menu
1. Insert Page
इसके द्वारा एक से अधिक पेज को इंसर्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
2. Delete Page
इन्सेट किए गए किसी पेज को हटाने के लिए प्रयोग करते हैं।
3. Rename Page
इसके द्वारा किसी पेज का नाम बदलने तथा पेज का नाम लिखने के
लिए प्रयोग करते हैं।
4. Go To Page
इसके प्रयोग से किसी पेज पर जाने के लिए प्रयोग करते है। यह ज्यादातर
अधिक पेज रहने पर किसी एक पेज पर जाने के लिए प्रयोग करते है।
5. Switch Page Orientation
इसके प्रयोग से पेज को खड़ा (Portrait) या पट (Landscape) कर सकते है
6. Page Setup
Inset किये हुए पेज को किसी दुसरे साइज में बदलने के लिए प्रयोग
करते हैं
7. Page Background
इसके द्वारा किसी भी पेज पर सॉलिड कलर तथा किसी इमेज का इफेक्ट देने के लिए प्रयोग करते हैं। डीटीपी पैकेज हिंदी कम्पलीट नोट्स
Description Of Arrange Menu
1. Transformation
किसी भी आब्जेक्ट की पोजीशन साइज एंगल तथा अन्य सभी चीजों का इफेक्ट दे सकते हैं यानी कीइसका रोटेशन अपने अनुसार सेट कर सकतेहै।
2. Clear Transformation
ट्रांसफॉर्मेशन की मदद से लगाए गए इफेक्ट को मिटाने केलिए प्रयोग करते हैं।
3. Distribute
किसी भी ऑब्जेक्ट को किसी दुसरे ऑब्जेक्ट से लेफ्ट राइट सेंटर तथा
अन्य distributes में सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं। अगर किसी दो ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के बाद निचे इमेज के अनुसार बटन दबाने पर जो काम करेगा वो लेफ्ट साइड में लिखा है.
Note- किसी ऑब्जेक्ट में करने के लिए प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले जिस ऑब्जेक्ट को Align करना चाहते हैं उस ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के बाद शिफ्ट बटन के साथ दूसरा ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करें जिसके बीच में Align करना हो उसके बाद शॉर्टकट कीस प्रयोग करें
4. Order
इस विकल्प के मदद से आप अपने सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को ऊपर और निचे सेट कर सकते है विस्तार पूर्वक निचे पढ़ सकते है
1. To Front -सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को सभी ऑब्जेक्ट से एक बार में ही सबसे ऊपर
करने के लिये प्रयोग करते है।
2. To Back सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को सभी ऑब्जेक्ट से एक बार में निचे करने के
लिये प्रयोग करते है।
3. Forward One सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को सभी ऑब्जेक्ट से एक-एक करके ऊपर करने के लिये प्रयोग करते है।
4. Back One सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को सभी ऑब्जेक्ट से एक-एक करके निचे
करने के लिये प्रयोग करते है।
5. In Front of
सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को किसी दुसरे ऑब्जेक्ट से ऊपर करने के लिए प्रयोग करते है जैसे ही इस आप्शन को आप सेलेक्ट करेंगे आपका कसर तीर बन जायेगा और उस तीर को जिस ऑब्जेक्ट पर क्लिक करेंगे आपका ऑब्जेक्ट उससे ऊपर हो जायेगा।
6. Behind ऊपर बताए गए इन्फ्रोन्ट ऑफ़ की तरह यह भी है लेकिन यह किसी ऑब्जेक्ट को सबसे पीछे करने के लिए प्रयोग करते है।
5. Combine
एक या एक से अधिक ऑब्जेक्ट को आपस में समांतर रूप से कंबाइन करने के लिए प्रयोग करते हैं।
6. Break Apart
कंबाइंड किए हुए ऑब्जेक्ट को अन कंबाइन करने के लिए प्रयोग करते हैं।
7. Lock Object
किसी भी ओब्जेक्ट को लॉक करने के लिए प्रयोग करते हैं इससे वह ओब्जेक्ट अपनी जगह पर स्थित रहता है।
8. Unlock
लॉक किये गए ऑब्जेक्ट को अनलॉक करने के लिए प्रयोग करते है। इसे आप माउस का टाइट बटन दबाकर अनलॉक ऑप्शन पर क्लिक करके भी अनलॉक कर सकते
9. Convert To Curve
इसका प्रयोग rectangular, circle तथा अन्य सभी ऑब्जेक्ट को कन्वर्ट टू कर्व करने के बाद शेप टूल से अलग-अलग डिजाईन तैयार करने के लिए प्रयोग करते है।
10. Convert Outline to object
किसी भी ऑब्जेक्ट का आउटलाइन ब्रेकअप करने के बाद आउटलाइन को ऑब्जेक्ट की तरह प्रयोग करने के लिए प्रयोग करते है।
11. Close Path
किसी ड्रा किए हुए लाइन को कम्पलीट लाइन बनाने के लिए क्लोज पाथ का प्रयोग करते है। जिससे की लाइन की दोनों सिटा आपस में जुड़ जाती है। या इसे आप यह भी कह सकते है किसी सिंगल लाइन को ड्रा करने के बाद ऑब्जेक्ट के रूप में बदलने के लिए प्रयोग कर सकते है।
Description of Effect Menu
1. Adjust
.jpg, jpeg, png, bmp तथा अन्य इमेज फाइल पर विभिन्न प्रकार की इफेक्ट देने के लिए प्रयोग करते हैं जैसे contrast, enhanced, Tone Curve Colors बैलेंस Hue saturation
2. Transform
इस आप्शन के अन्दर तीन आप्शन मौजूद है जो की png और jpg इमेज पर
इफ़ेक्ट देने के लिए प्रयोग करते है
· DeInterlace कभी कभी कोई इमेज स्कैन करते समय लाइनिंग की तरह इफ़ेक्टआने लगती है उसी लाइन को इसके मदद से हटाने के लिए प्रयोग करते है हालाँकि ज्यादा तो नहीं हल्का हल्का मेश हो जाता है। इसे आप ओड और इवन लाइन के अनुसार सेट कर सकते है।
· Invert अपने इमेज की रंग को अपोजिट करने के लिए प्रयोग करते है इसे आप नेगेटिव भी कह सकते है।
· Posterize इसके मदद से आप इमेज पर टनल इफ़ेक्ट को कम या जादा करने के लिए प्रयोग कर सकते है। इसका इफ़ेक्ट आपके इमेज को एक पोस्टर लुक में बदल देता है लेकिन जब यही इफ़ेक्ट ज्यादा हो जाये तब आपका इमेज ख़राब भी कर देता है।
3.Correction
किसी भी Bmp, Jpg, Png फाइल पर स्क्रैच तथा डस्ट कम करने के लिए प्रयोग करते हैं।
4.Artistic Media
आर्टिस्टिक मीडिया ब्रा सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं, किसी शेप को लेने के बाद जैसे ही आर्टिस्टिक ब्रा लेंगे टोप तुरंत Artistic में बदल जायेगा और इसे खोलते ही आपको लास्ट प्रयोग किया हुआ ब्रा सबसे ऊपर दिखाई देगा।
5.Blend
इसका प्रयोग आपको टूल बॉक्स में ही बता दिया गया है फिर भी आप यहाँ से ओपन करेंगे तो एक डोकर ओपन होगा जिसमे आप number of steps के अनुसार ब्लेंड कर सकते है।
6.Contour
इसका प्रयोग भी टूल बॉक्स में बताया जा चूका है, इसे भी ओपन करने पर डोकर खुलेगा जिसमे आप To Center, Inside, Outside सेलेक्ट करने के बाद offset में इंच के अनुसार दुटी रखने के लिए लिखते है, और दूसरा steps इसमें आपको जितनी लेयर चाहिए होते है उसे लिखा जाता है। अगर आपको इस डोकर के बिना प्रयोग करना है तो अपने टूल बॉक्स से इसे सेलेक्ट करने के बाद प्रॉपर्टी बार में जाकर पॉइंट सेट करने के बाद जिस ऑब्जेक्ट पर ड्रैग करेंगे उसमे Framing Effect आ जायेगा।
7.Envelope
ऊपर बताये गए ब्लेड, कंटूर की तरह यह भी ओपन होगा इसमें आपको किसी भी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के बाद शेप टूल की तरह ही प्रयोग करना पड़ता है लेकिन यदि आप डोकट से इस्तेमाल कर रहें है। तो आपको इसमें Add New और Add Preset का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप एड न्यू (Add New) की मदद से आप अपना खुद का टोप तैयार कर सकते हैं और एड प्रीसेट (Add Preset) की मदद से पहले से बना हुआ शेप का प्रयोग कर सकते हैं जो कि कंपनी सॉफ्टवेयर डिवेलप के समय इसमें ऐड करके रखी रहती है।
8.Extrude
यह आपको टूल बॉक्स में बताया जा चुका है यदि आप यहां से प्रयोग करना चाहते हैं तो ओपन करने पर एक डोकर ओपन होगा जिसमें ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट सेलेक्ट करने के बाद आप इसमें एडिट बटन पर क्लिक करके vanishing Point लगाकर 3D इफ़ेक्ट लगा सकते हैं। और साथ ही इसका प्रीव्यू भी देख सकते हैं। सभी इफ़ेक्ट लगाने के बाद अप्लाई करते ही इफ़ेक्ट टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट पर लग जाता है।
9. Lens
इसका प्रयोग एक लेयर की तरह किया जाता है जो कि पीछे बने हुए ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को इफेक्ट में शो करता है जबकि पीछे लगे हए कोई भी ऑब्जेक्ट पर कोई फर्क पड़ता है। जैसे ही फ्रोजन पर क्लिक किया जाता है वह कॉपी होकर के ऊपर से लगाए गए लेयर में जुड़ जाता है। जिसे आप पुनः अन्य ग्रुप करके अपना इफेक्ट या कोई भी कलर एड कर सकते हैं। इसके अंदर आपको बहुत सारे इफेक्ट मिलेंगे जिसके नाम निम्नलिखित है- Brighten, Color Add, Color Limit Custom Color Map, Fish Eye, Heat Map, Invert,, Magnify, Tinted Gray Scale, Transparency, Wire Frame.
10.Add Perspective
इसका प्रयोग कन्वर्ट किए हुए आर्टिस्टिक टेक्स्ट पर किया जाता है। इसके द्वारा किसी भी टोप पर लगाने से ऐसा लगता है जैसे इसमें चिपका हुआ है। इसका इस्तेमाल करते समय आपको चार नज दिखेंगे जिसमे आपको टोप के अनुसार इसे लगाने के लिए प्रयोग करते है।
11.Power Clip Inside
इसका प्रयोग किसी भी टोप के अंदर टेक्स्ट या फोटो लगाने के लिए प्रयोग करते हैं। आप इसे माउस की राइट बटन से भी ड्रैग करके लगा सकते हैं, इसमें आपको पावर क्लिप इंसाइड मिलेगा जो अधिकतर इमेज के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे लगाने के बाद इमेज में कोई बदलाव, साइज को घटाने बढ़ाने के लिए प्रयोग करना चाहते है तो उस पर राइट क्लिक करके एडिट कंटेंट करने के बाद इमेज को एडजस्टमेंट करके पुनः राइट क्लिक करके फिनिश एडिटिंग पर क्लिक कर दें। या ctrl के साथ पॉवर क्लिप किये गए इमेज पर क्लिक करे एडिट करने के बाद ctrl के साथ पेज के किसी खाली हिस्से पर क्लिक करे।
12. Add Rollover
इसकी मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट में हाइपरलिंक ऐड करने के लिए प्रयोग करते है। जो की आपको कोरल ड्रा में ही रह कर प्रयोग करना होता है। इसे लगाने के बाद आपको राइट क्लिक करके Jump to Hyperlink in Browser पर क्लिक करना होता है जिससे आपको इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर ऐड किया हुआ हाइपरलिंक ओपन हो जाएगा।
13.Clear Effect
लगाए गए इफ़ेक्ट को हटाने के लिए प्रयोग करते है।
14 Copy Effect/Clone Effect
इन दोनों की मदद से इफ़ेक्ट को कॉपी करने के लिए प्रयोग करते है। इसका प्रयोग कोई सिंपल शेप लेकर किया जाता है यदि आप लगाए हुए इफ़ेक्ट वाले टोप को सेलेक्ट करके इस ऑप्शन पर जायेंगे तो यह हाईड दिखेगा। जैसे आपने दो ऑब्जेक्ट लिया है और दोनों के लिए कोई टेक्स्ट लिख लिया है एक पर आप Perspective इफेक्ट दीजिये जबकि दुसरे पर कुछ नहीं अब आप सिंपल वाले टेक्स्ट को क्लिक करके इफ़ेक्ट मेनू से कॉपी इफ़ेक्ट में से पर्सपेक्टिव फ्रॉम पर क्लिक करके उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करें जिसपर आप इफ़ेक्ट लगाये हुए थे जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका सिंपल टेक्स्ट भी उसी इफ़ेक्ट में बदल जायेगा जैसे पहले आपने इफ़ेक्ट दिया था।
Description of Bitmaps Menu
इस में किसी भी ग्राफ़िक्स को बिटमैप में कन्वर्ट करने के बाद ऊपर बहुत सारे इफ़ेक्ट दे सकते हैं जैसे ऊपर दिए हुए इमेज में हैं। और हां जब तक हम किसी ग्राफ़िक को कन्वर्ट न करे तब तक यह काम नहीं करता है। या तो हम ग्राफ़िक कन्वर्ट करे या कोई jpg, png, bmp, इमेज ले तब ही इस मेनू के सारे इफेक्ट्स प्रयोग कर सकते है।
Note-: इसका प्रयोग आप खुद से करें ताकि आप इसके इफ़ेक्ट के बारे में समझ सके। फिर भी कुछ विकल्प के बारे में यहाँ बता दे रहे है।
1. Convert to Bitmap
इसके मदद से आप किसी भी बनाये गए ग्राफ़िक को बिटमैप में कन्वर्ट करने के बाद इस्तेमाल करने के लिए प्रयोग करते है। और जबतक कोई ग्राफ़िक बिटमैप में कन्वर्ट ना हो तब तक आप Bitmaps मेनू के आप्शन को इस्तेमाल नहीं कर सकते
2. Edit Bitmap
इसके मदद से कन्वर्ट की हुई बिटमैप को Corel Photo Paint के मदद से एडिट करने के लिए प्रयोग करते है।
3. Crop Bitmap
इसके मदद से आप बिटमैप पिक्चर को क्रॉप कर सकते है।
4. Trace Bitmap
इस आप्शन के मदद से किसी भी इमेज फाइल को Corel Trace सॉफ्टवेर के मदद इमेज को ट्रेस करके कोरेल ड्रा की सॉफ्ट कॉपी बनाने के लिए प्रयोग करते है। trace करने के बाद आप उसमे कोई भी बदलाव कर सकते है।
5. Resample
इस आप्शन के मदद से किसी भी बिटमैप इमेज फाइल की resolution को घटाने बढाने के लिए प्रयोग करते है। नोट: ध्यान रहे की सिर्फ पिक्सेल घटेगा और बढेगा ना की इमेज साइज़।
6. Mode
अपने बिटमैप फाइल को किस मोड में रखना चाहते है उसे सेट करने के लिए प्रयोग करते है।
7. Inflate Bitmap
इसके मदद से भी बिटमैप इमेज की पिक्सेल को घटाने बढाने के लिए प्रयोग करते है।
8. Bitmap Color Mask
इसके मदद से किसी सिंगल बैकग्राउंड को हटा कर Transparent ( पार्शिक ) बनाने के लिए प्रयोग करते है। अब आप इसके बाद के सारे आप्शन खुद से प्रयोग करें क्योकि अब इफ़ेक्ट वाले आप्शन बचे
Description of Text Menu
1. Format Text
इसका प्रयोग ज्यादातर सिलेक्टेड टेक्स्ट या पैराग्राफ को स्टाइल
तथा मॉडल में क्रिएट करने के लिए प्रयोग करते है।
2. Edit Text
लिखे गए किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ में कुछ अक्षर या टेक्स्ट को संपादित
करने के लिए प्रयोग करते हैं।
3. Insert Character
किसी प्रकार के आउट्लाइन शब्द या कोई सीम्बल इन्सेट करने
के लिए प्रयोग करते है।
4. Text To Path
इसके द्वारा किसी भी ओब्जेक्ट पर कन्वर्ट किए गए टेक्स्ट को ऑब्जेक्टके आउटलाइन पर लगाने के लिए प्रयोग करते हैं, या फिर टेक्स्ट को माउस के राइट बटन से दबाकर ड्रैग करके उस ऑब्जेक्ट पर रखें फिर पुनःमाउस को छोड़ने पर एक ऑप्शन खुलता है। जिसमे आप टेक्स्ट को Fit Text to Path सेलेक्ट करके भी लगा सकते है।
5. Text to Frame
किसी भी पैराग्राफ जो कि आर्टिस्टिक में कन्वर्ट न हो उसे टेक्स्ट फ्रेम
के अनुसार फिट करने के लिए प्रयोग करते है जो की अपने आप फॉण्ट साइज़ सेट कर लेता है।
6. Align To Baseline
किसी भी पैटाग्राफ, वर्ड को शेप टूल से ऊपर निचे किया गया हो
तो उसे एक लाइन में सेट करने के लिए प्रयोग करते है।
7. Straighten Text
किसी भी पैराग्राफ, वर्ड को शेप टूल से तिरछा किया गया हो तो उसे
सीधा करने के लिए प्रयोग करते है।
8. Writing tool
इसके द्वारा आप किसी भी पैराग्राफ को शुद्ध-शुद्ध लिखने तथा स्पेलिंग
को प्रॉपर्टी सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
9. Encode
इस आप्शन के मदद से आप लिखे गए टेक्स्ट की एन्कोडिंग बदलने के लिए
प्रयोग कर सकते है लेकिन ध्यान रहे जब आप इस आप्शन का प्रयोग करेंगे तब आप फिर कोई दूसरा फॉण्ट सेलेक्ट करेंगे तब फॉण्ट स्टाइल बदलने का चांस बहुत कम रहेगा।
10. Change Case
इस आप्शन के माध्यम से आप लिखे गए टेक्स्ट की केस बदल सकते है जिसमे Sentence case,lowercase, UPPERCASE, Title Case, tOGGLE CASEकर सकते है।
11. Web text Compatible
जब आप इस आप्शन को सेलेक्ट करते है तो आप Publish to ___ the Web किये गए डॉक्यूमेंट को HTML में टेक्स्ट स्टाइल को बदल सकते है।
12. Convert To Artistic Text
इसके माध्यम से टेक्स्ट फ्रेम में लिखे गए टेक्स्ट को
आर्टिस्टिक टेक्स्ट में कन्वर्ट करने के लिए प्रयोग करते है जिसे फिर आप अपने हिसाब
से resize कर सकते है।
13. Text Statistics
इस आप्शन के माध्यम से आपके पुरे पेज में कितने वर्ड लिखे गए है,कौन से फॉण्ट से लिखे गए है यह सब देखने के लिए प्रयोग करते है इसमें आप आर्टिस्टिक टेक्स्ट को भी देख सकते है।
14. Show Non-Printing Character
किसी भी टेक्स्ट को सेलेक्ट करके इस आप्शन पर क्लिक करने से आपको वह Character दिखायेगा जो प्रिंट नहीं होगा जैसे स्पेस और इंटर (change Paragraph)
15. Link\Unlink
एक या एक से अधिक टेक्स्ट बॉक्स को सिंगल बॉक्स में कन्वर्ट करनेके लिए तथा तोड़ने के लिए प्रयोग करते हैं, या फिर टेक्स्ट को माउस के राइट बटन से दबाकर ड्रैग करके दूसरे टेक्स्ट बॉक्स पर रखें फिर पुनः माउस को छोड़ने पर एक ऑप्शन खुलेगा जिसमे आप टेक्स्ट को अपने हिसाब से रख सकते है।
Description of Tools Menu
1. Options /Customization
इन दोनों के प्रयोग से सॉफ्टवेयर में सेटिंग्स, कमांड,आदि बदलने के लिए प्रयोग करते है। और इसके माध्यम से आप अपने कमांड को शॉर्टकट की से चलाने के लिए assign भी कर सकते है।
2. Color Management
इसके माध्यम से रंगो को मैनेज किया जाता है और क्वालिटी के अनुसार रंग सेलेक्ट किया जा सकता है। इसमें RGB, HSB, CMYK मुख्य है।
3. Save Settings As Default
इसका प्रयोग सॉफ्टवेयर में बदले गए सेटिंग्स को पहले जैसे करने के लिए प्रयोग करते है।
Note सेव सेटिंग्स अस डिफ़ॉल्ट के बाद 7 ऑप्शन जोकि Object Manager, Object Data Manager, View Manager, Link Manager, Undo Docker, Internet Bookmarks Manager, Color Style. इन सभी का प्रयोग डॉकर लाने के लिए करते है। तथा डॉकर लाने के बाद टूल्स और सेटिंग्स को कट्रोल कर सकते है।
4. Palette Editor
इसके माध्यम से आप कोरेल ड्रा में कलर को बदलने के लिए प्रयोग करते है और इसके साथ ही आप प्रीसेट भी सेट कर सकते है।
6.Graphic and Text Styles
इसका प्रयोग टेक्स्ट स्टाइल के लिए होता है। इसमें आपको टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के बाद सेटिंग अप्लाई करना होता है। उसी प्रकार किसी ऑब्जेक्ट पर भी लगा सकते है।
7.Scrapbook
इसके माध्यम से कोई भी क्लिपआर्ट इन्सर्ट करने तथा इंटरनेट के माध्यम से कोई भी क्लिपआर्ट, पिक्चर इन्सर्ट करने के लिए प्रयोग करते है।
8.Create
इसके अंदर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे Arrow, Character, Pattern इन तीनो का प्रयोग अलग-अलग है। Arrow इसके माध्यम से पेज पर ड्रा किये गए किसी भी टोप को एटो बनाने के लिए प्रयोग करते है। इसका प्रयोग आपको किसी स्ट्रेट लाइन या स्मूथ लाइन में एटो ऑप्शन में जाकर करना होता है। Character इसका भी कार्य उसी प्रकार है जैसा एटो का लेकिन यह सिर्फ आपके द्वारा बनाये गए फॉण्ट पर ही अप्लाई होगा।
9.Run Script
इसका प्रयोग स्क्रिप्ट कोड के लिए होता है जो की बाइनटी सिस्टम से रिलेटेड रहता है।
10.Visual Basic
विजुअल बेसिक यह एक छोटा सा वीबियस सॉफ्टवेयर है जो कि बहुत ही काम का होता है, आपको यह एमएस ऑफिस में भी मिलता है डेवलपर मेनू में इसका प्रयोग वर्तमान कार्य को रिकॉर्ड करने के लिए होता है, जैसे ही आप रिकॉर्ड चालू करेंगे यह VBA प्रोग्राम रन करने लगेगा और आपके द्वारा किये जा रहे कमांड को रिकॉर्ड कर रहा होता है, सभी कार्य होने के बाद आपको पुनः stop बटन पर क्लिक करके टोकना होता है। फिर आपको अगर रन करके देखना हो तो आपको play में जाकर अपने रिकॉर्ड किये हुए मैक्रो को सेलेक्ट करके run बटन को दबाना होता है जैसे ही आप बटन को प्रेस करेंगे आपका ग्राफ़िक हल्का सा लोड लेकर क्रिएट हो जाएगा। Note VBA एक कमांड की तरह होता है जिसकी एक अलग ही कोड होते है जिस मैक्रो को आप रिकॉर्ड करते है वह एक कोड के रूप में रिकॉर्ड होता है जैसे आप निचे दिए हुए इमेज में देख सकते है।
Description of Window Menu
1. New Window
इसका प्रयोग किसी वर्तमान पेज को दो विंडो में करने के लिए प्रयोग
करते है। इसे करने से पेज से कुछ डिलीट नहीं बल्कि दोनों एक ही रहता है।
2. Cascade/Tile Horizontally/Tile Vertically
इन तीनो का प्रयोग एक या एक सेअधिक लिए हुए पेज को देखने के लिए किया जाता है जिसमे आपको तीनो का अलगअलग प्रीव्यू देखने को मिलेगा। 3. Arrange Icons 4. Color Palettes इसका प्रयोग कलर बॉक्स लगाने या बदलने के लिए किया जाता
है।
5. Dockers
किसी भी डोकर को लाने और हटाने के लिए प्रयोग करते हैं।
6. Toolbars
किसी भी टूल को लाने तथा छुपाने के लिए प्रयोग करते हैं। इसके लिए आप मेनू बार या स्टेटस बार पर राइट क्लिक करके भी इस ऑप्शन का प्रयोग कर सकते
7. Close
वर्तमान खुला हुआ पेज को बंद करने के लिए प्रयोग करते है।
8. Close All
इसका प्रयोग कोरल ड्रा में खुले हुए सभी पेज को बंद करने के लिए प्रयोग __ करते है।
9. Refresh Window
इसका प्रयोग कोरल ड्रा को Refresh करने के लिए प्रयोग करते
I hope आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर इस पोस्ट में कुछ पूछना हो तो कमेंट बाक्स में जरूर पूछे
Or you can join our whatsapp group ,mentioned in header and footer of this post