Google क्या है Google एक अंतराष्ट्रीय कंपनी है जो इंटरनेट से सम्बंधित जैसे - डिजिटल मार्केटिंग , cloud कंप्यूटिंग और ऑनलाइन विज्ञापन के क्षेत्र में कार्य करता है यह वर्तमान समय में दुनिया के top -1 searching वेबसाइट में से एक है अर्थात इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाला वेबसाइट गूगल ही है
Google का इतिहास
गूगल की शुरुआत सन 1996 में कैलिफ़ोर्निया के स्टैनफोर्ड नामक विश्वविद्यालय में p.hd के दो छात्र larry page तथा sergey Brin ने किया था गूगल के शुरूआती दौर में उनके साथ एक तीसरे व्यक्ति स्टॉक हसन भी थे जिन्होंने गूगल में अच्छे प्रोग्राम किये लेकिन Google के आधिकारिक तौर पर कंपनी के रूप में स्थापित होने से पहले उन्होंने प्रोग्राम करना छोड़ दिया तथा रोबोटिक्स में अपना करियर बनाया और 2006 में कंपनी विलो गैराज की स्थापना की Google के आधिकारिक तौर पर कंपनी के रूप में स्थापित होने से पहले Google का नाम BackRuB था बाद में इसका नाम बदल कर गूगल रखा गया है Google शब्द Googol का अशुद्ध meaning है अंक प्रणाली में Googol का मतलब एक बड़ी संख्या 10¹⁰⁰ है
 |
Larry page and sergey
|
सन 1996 से अबतक गूगल अपने कंपनी में बहुत अधिक बदलाव किये और नए product launch किये साथ ही ये अन्य बड़ी कंपनियों के साथ Market भी शेयर किये जब हम गूगल पर एक एकाउंट बनाते है तो गूगल हमें लग़भग 30 फ्री ऑनलाइन प्रोडक्ट प्रयोग करने की अनुमति देता है जिसका प्रयोग हम अपनी आवश्यकतानुसार कर लाभ कमा सकते है गूगल के साथ आने वाले प्रोडक्ट का नाम निम्नलिखित है
Google all Product
गूगल कैलेंडर क्या है - What is Google Calendar in Hindi
Google कैलेंडर Google द्वारा बनाया गया एक नि: शुल्क टाइम मैनेजमेंट (Time management) शेड्यूलिंग कैलेंडर सर्विस है जो गूगल द्वारा 13 अप्रैल 2006 को उपलब्ध कराया गया था गूगल कैलेंडर मैं आप सभी प्रकार के इवेंट्स साप्ताहिक एजेंडा और मीटिंग की जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं और समय पर यह आपको नोटिफिकेशन देकर इवेंट के बारे में जानकारी देता रहता है गूगल कैलेंडर को डेक्सटॉप मोबाइल दोनों डिवाइसों के लिए उपलब्ध कराया गया है अगर आपके पास एक गूगल खाता है तो आप आसानी से गूगल कैलेंडर को इस्तेमाल कर सकते हैं
यहां पर आपको बहुत ही क्लीन इंटरफेस दिखाई देगा जहां पर आप आसानी से अपनी इवेंट बना सकते हैं और उन्हें एडिट भी कर सकते यहां पर इवेंट मैनेजमेंट के कई सारे विकल्प दिए गए हैं अगर आप इवेंट को सेव करते हैं तो आपको गूगल कैलेंडर द्वारा रिमाइंडर भी देने की सुविधा है और साथ ही आप अपनी इवेंट के जो भी स्थान हैं उन्हें गूगल मैप के साथ से जोड़ सकते हैं इसके साथ ही आप अपने कैलेंडर को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर भी करा सकते हैं अगर आप एक प्रोफेशनल है तो यह कैलेंडर आपके बहुत काम आने वाला है
what is google meet (गूगल मीट क्या है)
गूगल मीट गूगल द्वारा बनाया गया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प है जो यूजर को online 100 से अधिक लोगो को एक साथ विडियो कांफ्रेंसिंग पर जोड़ने की अनुमति देता है गूगल मीट १०० से अधिक लोगो को ३० मिनट तक जोड़ सकता है
Blogger क्या है ? ब्लॉगर गूगल द्वारा बनाया गया एक येसा फ्री प्लेटफोर्म है जहाँ इन्टरनेट पर लोग अपने विचारों को लिख कर शेयर करते है ब्लॉगर वेबसाइट का समरूप है , ब्लॉगर का प्रयोग करना बहुत ही आसान है जब कोई प्रयोगकर्ता गूगल पर अपना अकाउंट बनाता है तो गूगल उसे ब्लॉगर को फ्री में प्रयोग करने की अनुमति दे देता है ,
जब हम ब्लॉगर का प्रयोग करके इन्टरनेट पर अपने विचारों को साँझा करते है तो उस विचारों को दूसरे द्वारा पढ़ा जाता है इस तरह से एक blogger के विचारो को दूसरे द्वारा जितना ज्यादा पढ़ा जाता है google उसके अनुसार उस blogger की Earning करने में help करता है ब्लॉगर पर अच्छे पोस्ट लिख कर हम महीने में एक लाख से भी अधिक रुपए कमा सकते है
Google contact क्या है ? (What is Google contact)
यह google products का एक बहुत ही अच्छा app है इसके द्वारा हम अपने contact number को गूगल पर सुरक्षित रख सकते है जिन लोगो ने keypad वाला मोबाइल चलाया होगा उन लोगो को ये बात अच्छी तरह से पता
होगा की किसी का मोबाइल number अपने मोबाइल में सेव करना कितना कठिन काम था लेकिन गूगल contact के मदद से हम unlimited number google account मे save कर सकते है
Google Photo क्या है ( What is google photo )
कभी कभी हम यह सोचते है की हमारे मोबाइल द्वारा क्लिक किया गया फोटो किसी एसे जगह सेव हो जाये जहा से हम कभी भी उसे restore करके दोबारा देख ले , या ये भी सोचते है की , जब हमारा मोबाइल कही गूम हो जाता है या खराब हो जाता है तब भी हमारे दिमगा में यह बाते जरुर आती है की मेरे मोबाइल का सारा फोटो और वीडियो मिल जाये ,
गूगल फोटो कुछ इसी तरह से काम करता है होता कुछ यूँ है की
जब हम गूगल अकाउंट अपने मोबाइल में sign इन करते है तो गूगल हमसे हमारे मोबाइल का सारा एक्सेस मांगता है जैसे गूगल आपके contact, gallery, video, audio, photo , location etc इत्यादि की एक्सेस sign इन के समय ही ले लेता है गूगल फोटो सभी मोबाइल पहले से इंस्टाल होता है परन्तु हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है , गूगल आपसे सभी एक्सेस लेने के बाद आपके सभी फाइल को automatic गूगल अकाउंट पर सेव कर देता है
यदि आप गूगल फोटो के बारे में जान गए है तो सावधान भी हो जाईये क्यो की इसका गलत प्रयोग भी हो सकता है इतना याद रखे की जो ईमेल Id आपके मोबाइल में लोंग इन है वो ID और पासवर्ड किसी और को न पता हो नहीं तो आपके अकाउंट को किसी और सिस्टम में लोंग इन करके आपके मोबाइल के सभी फाइल को वो देख सकता है और आप दाँत दिखाते रह जायेंगे ज्यादा जानकारी के लिए youtube पर ज्ञान ले सकते है की गूगल फोटो क्या है
गूगल ट्रांसलेटर क्या है ? ( what is google translator )
गूगल ट्रांसलेटर उन लोगो के लिए जादा उपयोगी है जो किसी जानकारी को अलग अलग भाषा में अनुवाद करके पढते रहते है गूगल ट्रांसलेटर दुनिया के सभी अधिकारिक भाषा को किसी भी अन्य भाषा में बदल कर प्रस्तुत कर सकता है गूगल के सर्च इंजन इतने अच्छे तरीके से डिजाईन किये गए है की आप गूगल पर किसी भी अंक या
शब्दों पर की लिख कर उसे किसी अन्य भाषा या अंक प्रणाली में पढ़ सकते है इसके एल्गोरिदम इतने अच्छे है की
यह किसी jpeg फॉर्मेट में लिखे गए अंको को वर्ड फाइल में बदल देता , गूगल ट्रांसलेटर hand writing को भी वर्ड फाइल में बहुत आसानी से बदल सकत है लेकिन जो हाथ से लिखा गया अक्षर हो वह साफ साफ लिखे गए हो गूगल द्वारा गूगल translator को android,IOS, MAC version app भी बनाया हम इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है
गूगल duo क्या है ( what is Google Duo)
गूगल अपने user के सेवाओ का ध्यान रखते हुए गूगल डुओ को बनाया है जहा से हम व्हाट्सअप जैसा वीडियो कालिंग अच्छे क्वालिटी में कर सकते है लेकिन अफ़सोस की बात है ये प्रयगोकर्ता इसका प्रयोग करते ही नहीं है
Google Shopping क्या है (What is Google Shopping)
अगर मै आपसे यह कहूँ की जो सामान आपको amzon और flipcart पर नहीं मिल रहा है तो आप क्या करेंगे आप तुरंत सोच लेंगे की मै दुकान पर जाऊंगा (हाहाहाहा ) तब आपको मेरे अनुसार गूगल शॉपिंग पर जाना चाहिए यहाँ
आपको बस उसे सामान का नाम टाइप करना और उसका लिस्ट आपके सामने आ जाना है इंडिया के अलावा शॉपिंग के लिए लोग गूगल शॉपिंग का हि प्रयोग करते है
Google Doc क्या है (व्हाट इस Google DOC)
गूगल डॉक् एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो विल्कुल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसा काम करता है इसका प्रयोग यूजर तब कर सकते है जब हमारे डेस्कटॉप सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इंस्टाल न हो और हमें कुछ वर्ड फाइल तैयार करने हो इसके सभी फीचर बिलकुल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के जैसे ही , गूगल डॉक् की एक विशेषता यह है की यदि
आपके गूगल ड्राइव में कोई jpg फॉर्मेट में कुछ नोट्स है तो आप उसे वर्ड फाइल में कनवर्ट कर सकते है उसके लिए आपको सिर्फ उस jpg फाइल को open with google DOC करना होता है उसके बाद वह फाइल वर्ड बदल जाता है अर्थात फोटो में लिखा गया अक्षर वर्ड फाइल बन जाता है
इसी तरह से गूगल शीट और गूगल स्लाइड बिलकुल मस ऑफिस के प्रोडक्ट जैसे की प्रयोग लाये जाते है
गूगल बुक्स क्या है (What is google Books)
गूगल बुक्स की सहायता से हम दुनिया के किसी भी विषय का किताब किसी भी भाषा में पढ़ सकते है और खरीद सकते है
गूगल बुक्स में दिखाए गए परिणाम अन्य वेबसाइट के अपेक्षा अच्छे होते है
What is Google podcast (गूगल पॉडकास्ट क्या है ? )
पॉडकास्ट एक येसी प्रक्रिया है जिसमे हम ऑडियो के माध्यम से शो प्रसारित कर सकते है पॉडकास्ट बनाने वाली बहुत सी कंपनिया है लेकिन गूगल पॉडकास्ट की बात ही अलग है गूगल पॉडकास्ट में सभी ऑडियो प्रसारण करने वाले चैनल का लिस्ट सही क्रम से व्यस्थित रहता है पॉडकास्ट मुख्य रूप से उन लोगो के लिए बनाया गया है जो जानकारी सुन कर प्राप्त करना चाहते है न की देख कर गूगल पॉडकास्ट में हम News , Current affair , Story ,
jokes , song noble , epic story इत्यादि जानकारी सुन कर पता लगा सकते है मै उन लोगो को सुझाव देना चाहूँगा जो सरकारी जॉब की तैयार करते है यहाँ पर आप कर्रेंट अफ्फैर की तैयारी सुन कर सकते है यदि आपको गूगल पॉडकास्ट के बारे में समझ आ गया हो तो अच्छी बात है और नहीं आया है तब भी अच्छी बात है मेरा मतलब youtube पर जाईये और ज्ञान बटोरिये गूगल पॉडकास्ट के बारे में
what is google drive (गूगल drive क्या है)
अगर बात करे की गूगल हमें इतनी सारी सुविधा देता है विल्कुल फ्री में इतना जादा डाटा शेयर करने के लिए देता, 15 gb का storage पॉइंट देता है जहाँ पर हम अपनी जानकारी को सुरक्षित रखते है तो ये बात भी दिमाग में जरुर आता होगा की ये 15 GB का जगह दीखता कहा है ,
गूगल drive येसा जगह है जहाँ एक गूगल user की सारी जानकरी सेव होती है यानि की गूगल की मेमोरी कार्ड गूगल drive ही है इसका प्रयोग बहुत जरुरी है ज्यदातर लोंग गूगल drive का प्रयोग अपने personal फाइल जैसे certificate, photo , video इत्यादि को सेव करने के लिए करते है यदि आपको गूगल drive के बारे में कुछ extra जानकारी प्राप्त करना है तो youtube पर सर्च कर के पता लगा सकते है
what is google mail (गूगल मेल क्या है )
गूगल मेल का मतलब यह हुआ की गूगल कंपनी द्वारा दिए गए प्रोडक्ट का प्रयोग करके किसी के पास सन्देश भेजना जीमेल गूगल द्वारा बनाया गया एक येसा एप है
जिसका प्रयोग दुनिया भर के इन्टरनेट user एल्क्ट्रोनिक मेसेज भेजने का काम करते है जीमेल की एक एसी खास विशेषता यह है की जब हम जीमेल से किसी के पास मेसेज करते है या कोई फाइल भेजते है तो उस फाइल वास्तविक रूप ही दूसरे client के पास पहुचता है अर्थात उस फाइल में बिना परिवर्तन हुए फाइल दूसरे के पास पहुचता है
जीमेल में येसे बहुत से feature जो user को पसंद आता है जैसे (टाइम sedule , कार्बन कॉपी मेसेज , ऑटो reply इत्यादि )
What is Google collection (गूगल Collection क्या है ?)
इसके नाम में ही इस एप्प का परिभाषा छिपा हुआ है यदि आप अपने मोबाइल के किसी भी एप्प में किसी फाइल जैसे फोटो विडियो ऑडियो इत्यादि को Favorite के श्रेणी में रखते है तो उसका सारा लिस्ट गूगल collection में दीखता है की आप को सबसे जादा क्या पसंद है गूगल येसा इस लिए करता है ताकि वह आपके पसंद के मुताबिक आपको youtube, पर या social मीडिया के प्लेटफोर्म पर आपके पसंद के अनुसार विज्ञापन दिखा सके और पैसे कमा सके
आपको बता दे की गूगल 95% earning वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा कर कमाता है उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है earning का इसीलिए लिए गूगल हमें अपने सारे product फ्री देकर हमारे मोबाइल का सारा कण्ट्रोल अपने वश में कर लेता है और अपने हिसाब से हमें विज्ञापन दिखता है
गूगल वन क्या है (what is google one )
गूगल वन गूगल का नया प्रोडक्ट जिसके द्वारा हम अपने गूगल के स्टोरेज क्षमता को लगभग 100 gb तक बढ़ा सकते है लेकिन इसके कुछ बेहतर अनुभव के लिए हमें पैसे देने पडते है गूगल पहले से ही हमें 15 GB का स्टोरेज क्षमता गूगल ड्राइव के रूप में दे रखा है
लेकिन प्रयोग करता आज कल के समय में इन्टरनेट पर अपने डाटा को इतना जाता अपलोड कर रहा है की 15 GB का जगह भी कम लग रहा है इसी के निवारण के गूगल अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है जो की गूगल वन है
what is Google ads (Google ads क्या है )
यह गूगल का वह डिपार्टमेंट है जो कर्मचारियों को वेतन देने का कार्य करता है
इसको सरल भाषा में समझाने का प्रयास करता हूँ
इन्टरनेट पर जब आप किसी वेबसाइट पर जाकर कोई कंटेंट पढते है तो आपको उस पेज के किसी हिस्से में विज्ञापन दिखाई देता है वह विज्ञापन गूगल एडसेंस के द्वारा ही कण्ट्रोल किया जाता है यहाँ तक youtuber को भी पैसे गूगल एडसेंस के द्वारा ही दिया जाता है गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना खुद का एक वेबसाइट, ब्लॉग या youtube चैनल होना जरुरी है जिस पर प्रतिदिन 100 से जादा लोंग visit करते हो
उसके बाद आपका एक अकाउंट गूगल एडसेंस पर भी होना जरुरी है जो यह निर्धारित करता है की आपको अपने youtube चैनल के वीडियो या ब्लॉग के किसी पेज पर किस प्रकार से विज्ञापन दिखेंगे या दिखाए जायेंगे
इस तरह आपके चैनल और ब्लॉग पर गूगल अपने द्वारा विज्ञापन दिखा कर आपको पैसे देता है