कंप्यूटर की विशेषताएँ

 कम्प्यूटर की विशेषताएँ Characteristics of Computer

 कम्प्यूटर के मुख्य गुण निम्नलिखित हैं

(i) गति Speed

कम्प्यूटर पलभर में लाखों गणनाएँ कर सकता है। यह इतना तीव्र होता है कि एक सेकण्ड में हजारों-लाखों गणितीय संक्रियाएँ (Operations) एक साथ कर सकता है अर्थात् कम्प्यूटर में आँकड़ों को तीव्र गति से संशोधित किया जा सकता है। वर्तमान में, कम्प्यूटर पीको सेकण्ड में भी गणनाएँ कर सकता है।

(ii) शुद्धता Accuracy

कम्प्यूटर कठिन से कठिन प्रश्न का भी बिना किसी त्रुटि (Error) के सही परिणाम देता है। इसमें शुद्ध निर्देशों (Instructions) एवं आँकड़ों के द्वारा त्रुटिविहीन सूचनाएँ प्राप्त होती हैं। प्रोग्रामर द्वारा गलत प्रोग्राम बनाने के कारण कभी-कभी कम्प्यूटर गलत सूचनाएँ देता है, परन्तु इसके द्वारा दिए गए परिणाम सदैव शुद्ध सही होते हैं।

(iii) भण्डारण Storage

कम्प्यूटर अपनी मैमोरी में सूचनाओं का विशाल भण्डार संचित कर सकता है। इसमें आँकड़ों एवं प्रोग्रामों के भण्डारण की क्षमता होती है। कम्प्यूटर के बाह्य (External) तथा आन्तरिक ( Internal) संग्रहण माध्यमों (हार्ड डिस्क, सीडी रोम आदि) में डेटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है, जिसे हम प्रायः प्रयोग कर सकते हैं।

(iv) सक्षमता Diligence

एक मशीन होने के कारण कम्प्यूटर पर बाहरी वातावरण का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। वह किसी भी कार्य को बिना रुके लाखों-करोड़ों बार कर सकता है। यह अपने कार्य में सक्षम भूमिका निभाता है, यही कारण है कि कम्प्यूटर की उपरोक्त सभी विशेषताएँ उसे एक काबिल मशीन बनाती हैं

(v) बहुउद्देशीय Versatile

कम्प्यूटर एक बहुउद्देशीय मशीन है। इसका उपयोग भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों को सम्पादित करने में किया जाता है। इसका उपयोग शिक्षा, चिकित्सा, औद्योगिक, वैज्ञानिक, खगोलशास्त्र, शोध, खेलकूद, ज्योतिष, साहित्य एवं प्रकाशन आदि क्षेत्रों में किया जाता है।

(vi) विश्वसनीयता Reliability

कम्प्यूटर में याद रखने की शक्ति एवं शुद्धता बहुत उच्च कोटि की होती है इसलिए इसमें या इससे जुड़ी सभी क्रियाएँ विश्वसनीय होती हैं। यह वर्षों तक कार्य करने के बाद भी थकता नहीं है तथा कई वर्षों के बाद भी अपनी मैमोरी में से डेटा को बिना किसी परेशानी के प्रदान कर सकता है।

कम्प्यूटर की सीमाएँ Limitations of Computer

कम्प्यूटर की कुछ सीमाएँ निम्नलिखित हैं

(i) विवेकहीनता Indiscreetly

यह कम्प्यूटर विवेकहीन होता है इसलिए यह स्वयं के विवेक के अनुसार निर्णय नहीं ले सकता। यह मनुष्य द्वारा संगृहीत निर्देशों और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के अनुसार ही निर्णय लेकर प्रक्रिया करता है।

(ii) भावुकता का अभाव Lack of Emotions

कम्प्यूटर मनुष्य के समान मानवीय गतिविधियों के परिणामस्वरूप भावनाएँ प्रकट नहीं कर सकता। यह व्यापार विश्लेषण से प्राप्त लाभ से हर्षित होकर प्रकट करता है, ही हानि के निष्कर्ष को शोक के साथ। अतः इसमें भावुकता की अनुपस्थिति होती है।

(iii) विद्युत पर निर्भरता Depends on Electricity

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिस कारण कम्प्यूटर को क्रियाशील करने के लिए विद्युत अनिवार्य है। विद्युत के अभाव में कम्प्यूटर एक डिब्बे के समान होता है।

(iv) वायरस से प्रभाव Effects from Virus

कोई भी वायरस, कम्प्यूटर की कार्यक्षमता को प्रभावित करके उसमें संगृहीत सूचना तथा निर्देशों को नष्ट कर सकता है।
Previous Post Next Post