Corona Virus Vaccine Current News
United Kingdom वैज्ञानिक Corona Virus के vaccine का परिक्षण करने जा रहा है जो कोरोना वायरस को खतम करने का काम करेगा
अगले महीने यानि अप्रैल से इस Vaccine( टिका ) का Human Test शुरू होगा
इस वैक्सीन को America और University of Landon के दवा कंपनी मॉडर्ना और एनवोइवो ने मिलकर बनाया है हिंदी वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार यदि इस वैक्सीन का सफल परिक्षण मानव पर हो जाता है तो दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो को रोग मुक्त किया जा सकता है
इम्पिरिअल कॉलेज लन्दन के वैज्ञानिक के अनुसार कोई भी वैक्सीन शुरुआत में किसी वायरस को सिर्फ रोक सकती है उसके बाद एसी वैक्सीन खोजी जाती जो उसको पुरे तरीके से शरीर से खतम कर दे इसलिए सरकार द्वारा लगाये गए सभी नियमो का पालन करे जबतक इस वैक्सीन का खोज सही रूप से न हो जाये तथा भारत सरकार के अनुसार जनता कर्फ्यू का हिस्सा बने
आप अपने आप को सुरक्षति रख सकते है
- अपने हाथ से नाक ,आंख , मुह को बे वजह छूने से बचे
- खाना खाने से पहले ठीक से साबुन से हाथ धो ले
- अपने मित्र या रिश्तेदारों से हाथ मिलाने से बचे
- किसी भी यातायात वाले स्थान पर मास्क लगाकर जाये
- जिन लोगो को बुखार , जुकाम , या गले में दर्द जैसे दिक्कते हो उनसे सावधानी से संपर्क में रहे
- अपने आस पास गंदगी फ़ैलाने से बचे
- यदि आपको कोरोना के लक्षण दिख रहे हो तो अपने एरिया के टोलफ्री नंबर पर संपर्क करे
ये भी जरुरी है
- वर्तमान में Corona के जिस Virus से लोग संक्रमित हो रहे है उसका नाम (SARS COV - 2 ) रखा गया है
- SARS COV - 2 वायरस से जो रोग मनुष्यों में फ़ैल रहा है उसे ( COVID -19 ) कहा जा रहा है
- वायरस के बारे में अध्ययन Virology कहलाता है तथा अध्ययन करने वालो को Virologist कहते है
- WHO (World Health Organization) एक अन्तराष्ट्रीय संगठन जो स्वस्थ सम्बन्धी नियमो को पारित करता है
- (ICD) Implantable Cardioverter Defibrillator यह WHO द्वारा पारित किया नया स्वास्थ सम्बन्धी वर्ग है जिसमे चोट,रोगऔर मृत से सम्बंधित आंकड़ो को रखा जाता है
रोग और वायरस का नाम अलग अलग होने के कारण
टिको और दवाओ के विकास को सुविधा जनक बनाने के लिए वायरस का नाम उनके अनुवांशिक सरंचना के आधार पर रखा जाता है Virologist इस काम को करते है WHO के अनुसार अंतर्राष्टीय रोगों को ICD में नामित किया जाता है
A Humble Request to all of you
"Please Be aware with Corona and Follow the Government Rules "