Introduce yourself, Tell us something about yourself, Why do you want to be IAS, Why to select you?
12th Fail DIG speech (मनोज शर्मा)
पढ़ाई के दौरान ही वो नौवीं, दसवीं और 11वीं में थर्ड डिवीजन में पास हुए थे. बताते हैं कि वो भी 11वीं तक नकल करके पास किया. फिर 12वीं में भी इसलिए फेल हो गए क्योंकि नकल नहीं हो सकी.आपको बता दें कि मनोज शर्मा 2005 बैच के महाराष्ट्र कैडर से आईपीएस हैं. वो फिलहाल मुंबई में एडिशनल कमिश्रनर ऑफ वेस्ट रीजन के पद पर तैनात हैं. उनकी बचपन की कहानी बेहद संघर्ष भरी है. इनका जन्म मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हुआ था
Suneeta Meena, Hindi Medium, Rank 647 (UPSC-2019)
सुनीता मीणा ढिगारिया कपूर की बहू तथा इनका पीहर चतरपुरा बस्सी जयपुर में है। पति सुरेंद्र कुमार मीणा इनकम टैक्स ऑफिसर है। आईएएस में चयन होने से पहले सुनीता ने ग्रेजुएशन महारानी कॉलेज से किया। उसके बाद इनकी एसबीआई बैंक में जॉब भी लग गई। आईएएस बनने के लिए सुनीता ने संघर्ष जारी रखा और सफलता हासिल की सुनीता मीणा ने बताया कि आईएएस बनने के लिए अपने आप पर विश्वास रखना जरूरी है। धर्मेंद्र मीणा, रामरतन मीणा, कैलाश मीणा सचिव ने मिठाई खिलाकर कुछ व्यक्ति की सुनीता के पति वर्तमान में मुंबई में तैनात है। Watch full video of Suneeta MeenaRavi Kumar Sihag , Rank-337
यहां बात हो रही है रवि कुमार सिहाग की। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम से की है।
साल 2015 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले रवि एक साल घर पर ही रहे। हालांकि इस एक साल में उन्हें कई जिम्मेदारियां निभानी थीं। इस दौरान रवि ने बहन की शादी की और फिर अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
2016 से 2018 तक रवि ने यूपीएससी की तैयारी की, फिर 2018 में ही सिविल सेवा की परीक्षा दी और पहली ही बार में 337 रैंक के साथ उन्होंने इसे पास कर लिया।