❇️ Top 10 GK Questions MCQ


1. मध्य रात्रि के सूर्य की भूमि के नाम से जाना जाने वाला देश कौन सा है ?


(A) नॉर्वे ✅


(B) स्वीडन


(C) जर्मनी


(D) फिनलैंड


2. लैंड ऑफ द गोल्डन पगोडा किसे कहते हैं ?


(A) चीन


(B) म्यांमार ✅


(C) उत्तर कोरिया


(D) जापान


3. कनाडा की राजधानी क्या है ?


(A) केनबरा


(B) ब्रसेल्स


(C) ओस्लो


(D) ओटावा ✅


4. महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत के अनुसार सभी महाद्वीप एक अकेले भूखंड का भाग थे जिसका नाम था ?


(A) पैंजिया ✅


(B) लारेशिया


(C) गोंडवानालैंड


(D) पैथलासा


5. सबसे बड़ी कोरल रीफ ग्रेट बैरियर रीफ कहां है ?


(A) आस्ट्रेलिया ✅


(B) कैरेबियन आइलैंड्स


(C) फिलिपींस


(D) इंडोनेशिया


6. अंडमान को निकोबार से कौन सी जलसंधि अलग करती है ?


(A) 10 डिग्री चैनल ✅


(B) 11 डिग्री चैनल


(C) पाल्क स्ट्रेट


(D) मन्ननार की खाड़ी


7. उत्तर और दक्षिण भारत को कौन सी पर्वत श्रृंखला अलग करती है ?


(A) पश्चिमी घाट


(B) हिमालय


(C) विंध्य ✅


(D) सतपुड़ा


8. नेपाली भाषा भारत के किस राज्य में मुख्यतौर पर बोली जाती है ?


(A) राजस्थान


(B) कर्नाटक


(C) सिक्किम ✅


(D) बिहार


9. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है ?


(A) तापी ✅


(B) कावेरी


(C) महानदी


(D) ब्रह्मपुत्र


10. भारत में लाख का उत्पादन सबसे अधिक कहां होता है ?


(A) झारखंड ✅


(B) छत्तीसगढ़


(C) पश्चिम बंगाल


(D) गुजरात

Previous Post Next Post