Computer Objective Q&A

1.     कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?

 (a) मॉनिटर

 (b) प्रिन्टर

 (c) RAM

 (d) ROM

2.     गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?

 (a) कीबोर्ड

 (b) माउस

 (c) जॉयस्टिक

 (d) ये सभी

3.     Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?

 (a) फंक्शन

 (b) मोडिफायर

 (c) अल्फा न्यूमेरिक

 (d) इनमें से कोई नहीं

4.     निम्न में से कौनसा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

 (a) प्रिन्टर

 (b) मॉनिटर

 (c) प्लॉटर

 (d) टचस्क्रीन

5.     मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?

 (a) हॉरिजॉन्टली

 (b) डायगोनली

 (c) जिगजैग

 (d) वर्टिकली

6.     कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?

 (a) माउस

 (b) प्रिन्टर

 (c) कीबोर्ड

 (d) स्कैनर

7.     पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?

 (a) विलियम इंग्लिश

 (b) डगलस एन्जलबर्ट

 (c) रोबर्ट जवाकी

 (d) इनमें से कोई नहीं

8.     जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैंतब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?

 (a) CPU

 (b) RAM

 (c) ROM

 (d) CDROM

9.     कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?

 (a) बाहरी

 (b) भीतरी

 (c) सहायक

 (d) ये सभी

10.            फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?

 (a) एक्सटर्नल

 (b) इंटरनल

 (c) वोलाटाइल

 (d) A एवं B

11.            रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?

 (a) बाहरी

 (b) सहायक

 (c) भीतरी

 (d) मुख्य

12.            निम्न में से कौन RAM नहीं है ?

 (a) PRAM

 (b) DRAM

 (c) FLASH

 (d) SRAM

13.            सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?

 (a) Cache

 (b) Rom

 (c) Flash

 (d) Buffer

14.            इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?

 (a) वर्चुअल

 (b) प्राइमरी

 (c) सेकेंडरी

 (d) इनमें से कोई नहीं

15.            सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?

 (a) प्रोजेक्ट डिस्क

 (b) ऑब्जेक्ट डिस्क

 (c) ऑप्टिकल डिस्क

 (d) ये सभी

16.            कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?

 (a) मेमोरी

 (b) इनपुट डिवाइस

 (c) आउटपुट डिवाइस

 (d) माइक्रो प्रोसैसर

17.            डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?

 (a) आउटपुट डिवाइस

 (b) हार्ड डिस्क

 (c) ऑप्टिकल डिस्क

 (d) ऑब्जेक्ट डिस्क

18.            डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

 (a) क्रैशिंग

 (b) ट्रैकिंग

 (c) फॉर्मेटिंग

 (d) डाइसिंग

19.            फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?

 (a) डिवाइस

 (b) प्राइमरी

 (c) सेकेंडरी

 (d) डायरेक्ट मेमोरी

20.            CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?

 (a) DIMM

 (b) BUS

 (c) ALU

 (d) Register

21.            मदरबोर्ड के कॉम्पोनेन्ट के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?

 (a) पेरिफेरल्स

 (b) फ्लैश मेमोरी

 (c) CMOS

 (d) BUS

22.            कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?

 (a) मदर बोर्ड

 (b) फादर बोर्ड

 (c) की बोर्ड

 (d) ये सभी

23.            पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?

 (a) पब्लिक कंप्यूटर

 (b) पर्सनल कंप्यूटर

 (c) प्राइवेट कंप्यूटर

 (d) (B) और (C) दोनों

 

 24. की(स्‍ट्रोक Ctrl + I का प्रयोग किस लिये किया जाता हैं।

( a) फॉन्‍ट साइज बढ़ाने के लिये

( d) सिलेक्‍टेड टेक्‍स्‍ट का फॉर्मेट इटैलिक करने के लिये

( c) एक कॉलम ब्रेक इन्‍सर्ट करने के लिये

( d) सिलेक्‍टेड टेक्‍स्‍ट का फॉर्मेट Delete करने के लिये

25. एमएस(वर्ड डॉक्‍यूमेन्‍ट में इन्‍सर्ट किये जाने पर किसी टेबल की डिफॉल्‍ट चौड़ाई कितनी होती हैं।

( a) डॉक्‍यूमेन्‍ट की चौड़ाई के समान

( b) पैराग्राफ की चौड़ाई के समान

( c) 7.5 इंच

( d) 8.5 इंच

26. निम्‍नलिखित में से क्‍या एक इंटरनेटवर्किंग डिवाइस नहीं हैं।

( a) ब्रिज

( b) एम्‍प्‍लीफायर

( c) गेटवे

( d) हब

 27. निम्‍नलिखित में से क्‍या ई(मेल का एक लाभ नहीं हैं।

( a) कागज की बचत होती हैं और संदेश को सम्‍पादित करना आसान होता हैं

( b) संदेशों को तेजी से प्रसारित करता हैं

( c) आपके कम्‍प्‍यूटर को वायरस के हमलों से बचाता हैं

( d) उपयोगकर्ता को एक ही ई(मेल को एक से अधिक उपयोगकर्ताओं को प्रेषित करने की सुविधा देता हैं

28. पहला मेकैनिकल कैल्‍कुलेटर किसेन बनाया था।

( a) हॉवर्ड आइकेन (Howard Aiken)

( b) ब्‍लेज पास्‍कल (Blaise Pascal)

( c) जॉन मॉक्‍ली (John Mauchly)

( d) जोसेफ मैरी जैक्‍वार्ड (Joseph Marie Jacquard)

29. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को आरम्‍भ (लॉन्‍च) करने वाली फाइल का नाम क्‍या हैं।

( a) Word.exe

( b) Winword.exe

( c) MSword.exe

( d) Word2003.exe

30. डेस्‍कटॉप के बैकग्राउन्‍ड में प्रदर्शित एक चित्र या छवि को क्‍या कहा जाता हैं।

( a) आइकन

( b) वॉलपेपर

( c) प्रॉपर्टी

( d) वीडियो

 31.टैक्‍स्‍ट फाइल्‍स के लिये एक मानक फाइल फॉर्मेट क्‍या हैं।

( a) JPEG (.jpg)

( b) Bitmap (.bmp)

( c) Word (.doc)

( d) Text (.txt)

32. निम्‍नलिखित में से कौन सा एक ई(मेल एड्रेस हैं।

( a) http://vianet.com/index.htm

( b) D://Email\Standard

( c) joesmart@billme.com

( d) Chaminade.org/teachers/mail addresses

33. किसी अन्‍य व्‍यक्ति के कम्‍प्‍यूटर के महत्‍वपूर्ण डेटा या जानकारी को चोरी करने या नष्‍ट करने के लिये उसका उपागम (एक्‍सेस) करना —————– कहलाता हैं।

( a) हैकिंग

( b) क्रैकिंग

( c) बैकडोर अटैक

( d) पासवर्ड(गेसिंग अटैक

34. निम्‍नलिखित में से कौन सा एक स्‍टोरेज डिवाइस हैं।

( a) सीपीयू

( b) कीबोर्ड

( c) हार्ड डिस्‍क

( d) मॉनिटर

 35. एक ग्राफिक का चयन (सिलेक्‍शन) करने पर, इसके चारों और दिखाई देने वाले आठ छोटे मार्कर्स ————— कहलाते हैं। ]

( a) पॉइंटरर्स

( b) बार्स

( c) साइजिंग हैण्‍डल्‍स

( d) पिवॅटल

36 कम्‍प्‍यूटर का प्रत्‍येक घटक ————( होता हैं।

( a) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर

( b) सॉफ्वेयर या मेमोरी डिवाइस

( c) एप्‍लीकेशन या सिस्‍टम सॉफ्टवेयर

( d) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस

37. निम्‍नलिखित में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस नहीं हैं।

( a) माइक्रोफोन

( b) माउस

( c) स्‍कैनर

( d) प्‍लॉटर

38. वे उपकरण जिनके द्वारा कम्‍प्‍यूटर से प्राप्‍त परिणामों को प्राप्‍त किया जाता हैं ……………………… डिवाइसेज कहलाती हैं।
a)
इनपुट डिवाइसेज
b) आउटपुट डिवाइसेज
c)
इनडायरेक्‍ट डिवाइसेज
d)
उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

39 . मोनोक्रोम शब्‍द दो शब्‍दों से मोनों तथा क्रोम से मिलकर बना होता हैं इसलिये इसे ………………………………….. डिस्‍प्‍ले कहते हैं।
a) मल्‍टीकलर डिस्‍प्‍ले
b) सिंगल कलर डिस्‍प्‍ले
c) ग्रे-स्‍क्रेल कलर डिस्‍प्‍ले
d)
आर.जी.बी. कलर डिस्‍प्‍ले

40. इनमें से क्‍या Multimedia श्रेणी में नहीं आता।
a) VLC
b) GOM Player
c) PDF
d) इनमें से कोई नहीं

41. GUI का full form हैं।
a) Graphical User Information
b) Graphical User Interface
c) Graphic User Interface
d)
इनमें से कोई नहीं

42. 3gp का full form हैं।
a) 3rd generation protocol
b) 3 graphical protocol
c) 3rd graphical protocol
d)
इनमें से कोई नहीं

43. एक encryption algorithm और decryption algorithm के combination को कहते हैं?
a) Original text
b) Plain text
c) Cipher
d) Shift cipher

44. TIF इनमें से किसका File extension हैं।
a) Audio
b) Video
c) Image
d) इनमें से कोई नहीं

45. Moving Pictures Experts Group (MPEG) ………………… को compress करने के लिए use किया जाता हैं।
a) Frames
b) Images
c) Audio
d) Video

46. Joint photographic expert group को compress करने के लिए use किया जाता हैं?
a) Pictures
b) Music
c) Frames
d) Images

47. Audio और Video Compression के terms में RGB का full form होता हैं?
a) Red, Black, Gray
b) Red, Green, Blue
c) Red, Bluish, Greenish
d) Rate, Bit, Gigabit

48. Speech Recognition में किस तरह का signal use होता है?
a) Electromagnetic
b) Acoustic
c) Electric
d)
इनमें से कोई नहीं

49. AI की वह application जो machines को यह ability प्रदान करती है कि वे अपने past experiences से सीख सकेंवह ………………… कहलाती है।
a) Machine design
b) Machine learning
c) NLP
d) Machine Enabling

50. Multimedia शब्‍द में ‘Multi’ का अर्थ है।
a) बहुत सारे
b)
पाँच
c)
अलग अलग
d)
इनमें से कोई नहीं

51. E-Commerce में ‘e’ का मतलब हैं?
a) Electric
b) Electronic
c) Easy
d) Equity

52. यह एक electronic card होता हैं जिसमे एक microchip लगी होती हैं जिसके द्वारा निजी जानकारी तथा कुछ डाटा का संग्रह रखता हैं।
a) Debit card
b) Credit Card
c) Smart Card
d) इनमें से कोई नहीं

53. BHIM app को किसने develop किया हैं?
a) Ministry of Finance
b) N P C I
c) Ministry of Commerce
d)
इनमें से कोई नहीं

54. यह एक ऐसा कार्ड हैं जो किसी bank या financial institution से एक लोन के रूप में ग्राहक को मिलता हैं।
a) Debit Card
b) Credit Card
c) Smart Card
d)
इनमें से कोई नहीं

55. 30 Dec 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक app launch किया गया था जिसका नाम श्री B.R. Ambedkar के नाम पर रखा गया था। इस App का नाम है?
a) Tez
b) Phone Pay
c) BHIM
d) इनमें से कोई नहीं

56. Operating System का मुख्‍य कार्य
a) फाईल सेव करना
b) Hardware
एवं Software part को control करना
c)
सभी फाईल एवं फोल्‍डर को व्‍यवस्थित करना
d) दोनों (B) एवं (C)

57. इसमें से कौन-सा OS नहीं हैं।
a) DOS
b) MUS
c) UNIX
d)
उपरोक्‍त में कोई नहीं

58. इसमें कौन-सा Multiprocessing System हैं।
a) MVS
b) OS/2
c) UNIX
d) उपरोक्‍त सभी

59. Disk एवं File Maintenance किसका भाग हैं –
a) Presentation Software
b) OS Software
c) Spreadsheet Chart
d) Multi platform Environment

60. किसका उपयोग दूसरे Software को रन कराने के लिये किया जाता हैं।
a) Operating System
b) Application Software
c) System Software
d)
उपरोक्‍त में से कोई भी नहीं

61. Computer एवं User के बीच लेयर का काम कौन करता हैं।
a) Operating environment
b) Operating system
c) System environment
d)
उपरोक्‍त में कोई भी नहीं

62. Multi programming system –
a) Single programming system से आसान हैं
b)
सभी कार्य तेजी से करने वाली मशीन हैं
c
) एक समय में एक से अधिक कार्य करने का माध्‍यम हैं
d) उपरोक्‍त सभी हैं

63. Ctrl + V —————– के लिए प्रयोग होता हैं।
a) Paste texts in the beginning of document
b) Paste images in the beginning of document
c) Paste Tables At the middle of document
d) None of the above

64. इनमें से कौनसा एमएस ऑफिस का वैध संस्‍करण नहीं हैं।
a) एमएस ऑफिस 97 (MS Office 97)
b)
एमएस ऑफिस 2003 (MS Office 2003)
c)
एमएस ऑफिस 2005 (MS Office 2005)
d)
एमएस ऑफिस 2007 (MS Office 2007)

65. एमएस वर्ड में शब्‍दों के नीचे लाल रंग की तरंगित रेखा को ————— दर्शाता हैं।
a) वर्तनी में अशुद्धि
b) व्‍याकरण की अशुद्धि
c) एड्रेस ब्‍लॉक
d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

66. निम्‍नलिखित में से कौनसा एक एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं।
a) डॉस (DOS)
b) विंडोस (Windows)
c) एमएस वर्ड (MS Word)
d) लिनक्‍स (Linux)

67.निम्न में से कौन सा ऐप विश्वभर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किये जाने वाला ऐप बन गया है?
a.    टिकटॉक
b.    फेसबुक
c.    
व्हाट्सएप
d.    
इंस्टाग्राम

68.कट्टरपंथी संगठन तालिबान ने निम्न में से किस देश पर पूर्ण रूप से कब्ज़ा कर लिया है?

a. अफगानिस्तान

b. पाकिस्तान

c. इराक

d. ताजिकिस्तान

69. निम्नलिखित में कौन एक भूमिगत जलका उदाहरण है? 

(A) नदी 

(B) कुआँ

(C) तालाब 

(D) समुद्र

70. एक औरत की और इशारा करते हुए राम कहता है कि, "वह मेरी माता के पति की माता की पुत्री है" उस औरत का राम से क्या सम्बंध हैं।
a. बुआ
b.  पौत्री
c. 
बहन
d. 
पुत्री

 

Previous Post Next Post