The accommodation

👳👳

दुनिया में सभी जीव जंतु मौसम या अन्य प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए कोई ना कोई रास्ता खोज ही लेते हैं जिनमें से मनुष्य एक ऐसा जंतु है जो सबसे अलग और सबसे अलग रास्ता बनाता है आज हम लोग इस पोस्ट के माध्यम से मनुष्य द्वारा बनाए गए अलग-अलग प्रकार के तथा अद्भुत आवास  के बारे में अध्ययन करेंगे जिसमें से पहला है सेंट्रल आर्कटिक और ड्रीमलैंड में रहने वाले लोगों के बारे में जो बर्फ का घर बनाकर रहते  है मुझे अच्छी तरह से पता है कि आप इग्लू के बारे में जानते होंगे इग्लू ठंडे प्रदेशों में रहने वाले लोगों के द्वारा बनाया जाने वाला एक ऐसा बर्फ का मकान होता है जो चारों तरफ से बर्फ से ढका होता है यह मकान अंदर तथा बाहर के तापमान को लगभग पूरी तरह से रोक लेता है इसलिए अंदर का तापमान स्थिर हो जाता है और तापमान बना रहता है और उसके अंदर रहने वाले लोग ठंड बहुत कम मात्रा में महसूस करते हैं
 इसके बाद आप मध्य एशिया के प्रदेशों में रहने वालों के लोगों के बारे में जानेंगे यह बिल्कुल अलग है और आपको जानकर हैरानी भी होगी कि यह ऐसा मकान बनाते हैं जो पशुओं के चमड़े से बना होता है इस मकान का प्रयोग खानाबदोश लोग करते हैं
 यह वर्तमान समय में एक कैनोपी के आकार का होता है लेकिन यह कहना गलत है कि यह कैनोपी ही है और इस बात को भी जान लीजिए यह मकान पूर्ण रूप से चमड़े का नहीं बना होता है इसमें कुछ रेशम से बने कपड़े का भी प्रयोग होता है जिसे yurt के नाम से जाना जाता है यह शब्द तुर्की शब्द है🤔
 अब जो भी हमने पढ़ा इसके बाद ही कुछ इंटरेस्ट आने वाला है टीपी नाम क्या मकान अमेरिका के राखी पर्वत के साहनी पर आने वाले लोग जो रेड इंडियन के नाम से जाने जाते हैं वह इस कैनोपी नुमा मकान का प्रयोग 
करते हैं या लगभग मजबूत तथा रेशम सहित कपड़ों का प्रयोग करके बनाया जाता है तथा इसमें प्रवास करने वाले लोग धूप और तेज हवाओं से आसानी से बच जाते हैं
यदि आप किसी और टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हमारे इस पोस्ट को पढ़ने  तथा पेज पर बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Previous Post Next Post