Startup Screen of Tally Erp-9 / Gateway of Tally ( टैली Erp-9 का प्राथमिक रूप )
टैली के startup menu और उनसे जुड़े शब्दों के परिभाषाये निचे सरल शब्दों में दर्शाए गए है
- Title bar - यह टैली का नाम प्रदर्शित करता है
- Gateway of Tally - इस स्थान में टैली में खुले हुए सभी कम्पनी का प्रदर्शित रहता है
- Horizontal Button Bar - भाषा ,और कीबोर्ड से सम्बंधित विकल्प Horizontal Button में उपस्थित रहते है
- Close Button - इस बटन से टैली के गेटवे को बंद किया जाता है (esc button )
- Task Bar - इस स्थान में टैली में किये जा रहे सभी गतिविधियों को दिखाया जाता है
- Release Information - टैली के नवीनतम Version इसी स्थान पर दिखते है
- Calculator - यहाँ से हम कैलकुलेटर को एक्टिव कर सकते है और कैलकुलेशन कर सकते है