1. स्ट्रीट वेंडर्स की मदद के लिए शुरू की गयी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश।
2. अभिनेत्री पायल घोष किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गयी हैं?
उत्तर : रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई (ए)।
3. किसे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है?
उत्तर : एमी कोनी बैरेट।
4. किस देश ने डॉ हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा है?
उत्तर : पोलैंड।
5. कौन सी राज्य सरकार प्रदेश में मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर विधानसभा में बिल पेश करेगी?
उत्तर : राजस्थान सरकार।
6. बांग्लादेश ने हाल ही में किस योजना को लागू करने की घोषणा की है?
उत्तर : नो मास्क नो सर्विस पॉलिसी।
7. सेशेल्स देश के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर : वेवल रामकलवान।
8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?
उत्तर : 79,46,429 (1,19,502 मौतें).
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे?
उत्तर : कॉन्फ्रेंस ऑन विजिलेंस एंड एंटी करप्शन 2020 .
10. 27 अक्टूबर को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर : विश्व ऑडिओविजुअल हेरिटेज दिवस
General knowledge
Q.1. ऑडियो विजुअल हेरिटेज के लिए विश्व दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 27 अक्टूबर
Q.2. किस राज्य में बन्नी उत्सव मनाया गया है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.3. हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार के लिए किस मोटर साइकिल कंपनी के साथ साझेदारी की है ?
Ans. हार्ले डेविडसन
Q.4. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने चंद्रमा की सतह पर पर पानी की पुष्टि की है ?
Ans. NASA
Q.5. कितने राज्यों में गिद्ध संरक्षण और प्रजनन केंद्र बनाए जाएंगे ?
Ans. पांच
Q.6. प्लास्टिक प्रीमियर लीग टूर्नामेंट कहाँ खेला जाएगा ?
Ans. इंदौर
Q.7. भारत ने किस देश के साथ बेसिक एक्सचेंग एंड कोऑपरेशन अग्रीमेंट (BECA) पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Ans. अमेरिका
Q.8. फ़ोर्ब्स की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2020 की वार्षिक सूची में किस कंपनी ने शीर्ष स्थान हांसिल किया है ?
Ans. Samsung
Q.9. किस राज्य में मानव तस्करी को रोकने के लिए गांव-गांव पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे ?
Ans. उत्तरप्रदेश
Q.10. किस देश ने 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है ?
Ans. जापान
दोस्तों को शेयर करे
General knowledge
Q.1. When is World Day celebrated for audio visual heritage?
Ans. 27 October
Q.2. In which state is the Bunni festival celebrated?
Ans. Andra Pradesh
Q.3. Hero Motorcorp has partnered with which motorcycle company for the Indian market?
Ans. Harley Davidson
Q.4. Which space agency has confirmed the water on the lunar surface?
Ans. NASA
Q.5. In how many states will vulture conservation and breeding centers be built?
Ans. Five
Q.6. Where will the plastic Premier League tournament be played?
Ans. Indor
Q.7. India has signed the Basic Exchanging and Cooperation Agreement (BECA) with which country?
Ans. America
Q.8. Which company has topped the Forbes annual list of Best Employers 2020?
Ans. Samsung
Q.9. In which state will the village police stations be built to prevent human trafficking?
Ans. Uttar Pradesh
Q.10. Which country has targeted zero carbon emissions by 2050?
Ans. Japan
General knowledge
• संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के लिए तीन हथियार प्रणालियों की संभावित बिक्री को मंजूरी दी है ताइवान
• भारत और जिस देश ने हाल ही में 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता के बाद भू-स्थानिक सहयोग को लेकर बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौते (बीईसीए) पर हस्ताक्षर किया- अमेरिका
• केंद्रीय भूगर्भ जल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) के नए निर्देश के अनुसार पीने योग्य पानी का दुरुपयोग भारत में 1 लाख रुपये तक के जुर्माना और कितने साल तक की जेल की सजा के साथ दंडनीय अपराध होगा-5 साल
• हाल ही में जिस देश ने डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा है- पोलैंड
• वह राज्य जो ‘प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना’ को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है- उत्तर प्रदेश
• अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का जज जिसे नियुक्त किया गया है- एमी कोनी बैरेट
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अक्टूबर 2020 को जिस राज्य में ‘किसान सूर्योदय योजना ’शुरू की- गुजरात
• हाल ही में जिस देश को 35 साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के संचालक मंडल की अध्यक्षता मिली है- भारत
• संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 अक्टूबर
• वह देश जो इजरायल को मान्यता देने में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन में शामिल होने वाला तीसरा देश बन गया- सूडान