Gk Question and answer



प्रश्‍न – कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है?

उत्‍तर – जीवाश्‍मों की

प्रश्‍न – अत्‍यधिक शराब का सेवन करने से! शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है?

उत्‍तर – यकृत (Liver
)

प्रश्‍न – शरीर में रक्‍त बैंक का काम कौनसा अंग करता है?

उत्‍तर – तिल्‍ली (Spleen)


प्रश्‍न – हरे पौधों में प्रकाश संश्‍लेषण की इकाई क्‍या कहलाती है?

**उत्‍तर – क्‍वाण्‍टोसोम (Quanta some)**


प्रश्‍न – शरीर में रक्‍त की सफेद कोशिकाओं का मुख्‍य कार्य क्‍या होता है?

उत्‍तर – शरीर को बीमारियों से बचाना।

प्रश्‍न – मछली के हृदय में कितने प्रकोष्‍ठ होते हैं?

उत्‍तर – दो (Two-Chambered)

प्रश्‍न – मानव शरीर में रक्‍त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है?

उत्‍तर – वृक्‍क (Kedney)

प्रश्‍न – चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्‍सरा’ क्‍या हे?

उत्‍तर – न्‍यूक्‍लीयर रियेक्‍टर

प्रश्‍न – डायनमो का क्‍या कार्य है?

**उत्‍तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्‍पादन**

प्रश्‍न – पिचब्‍लेण्‍डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्‍व प्राप्‍त किया गया था?

उत्‍तर – रेडियम

प्रश्‍न – गिरगिट की त्‍वचा में रंग बदलने का कारण क्‍या है?

उत्‍तर – उसकी त्‍वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्‍य रंगद्रव्‍य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण

प्रश्‍न – प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है?

उत्‍तर – सेल्‍यूलोज

प्रश्‍न – समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्‍यों नहीं होते?

उत्‍तर – क्‍योंकि यहाँ की जलवायु में स्‍पष्‍ट भिन्‍नता नहीं होती है।

प्रश्‍न – वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है?

उत्‍तर – जिरेन्‍टोलॉजी

प्रश्‍न – डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है?

**उत्‍तर – कैल्सियम का**

प्रश्‍न – खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है?

उत्‍तर – विटामिन C

प्रश्‍न – ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है?

उत्‍तर – ऑडियोमीटर

प्रश्‍न – दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?

उत्‍तर – जीवाणु द्वारा

प्रश्‍न – श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है?

उत्‍तर – बैंगनी

प्रश्‍न – रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है?

उत्‍तर – फ्रीयोन

प्रश्‍न – दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है?

उत्‍तर – लैक्‍टोबैसिलस (Lacto-bacillus)

प्रश्‍न – किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है?

उत्‍तर – वृक्‍क (Kidney)

प्रश्‍न – मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है?

उत्‍तर – प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)

प्रश्‍न – राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है?

उत्‍तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का

प्रश्‍न – प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्‍लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है?

उत्‍तर – हरगोविन्‍द खुराना

 भौतिक विज्ञान के प्रश्नोत्तर 

1. लैम्प की बत्ती में तेल किस क्रिया द्वारा ऊपर चढ़ता है?- कैपिलरी क्रिया के कारण


2. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?- पृष्ठ तनाव


3. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?- पृष्ठ तनाव

4. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?-पृष्ठ तनाव

5. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?-दुगुना होता है

6. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?-अपकेन्द्रण

7. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?-त्वरण के साथ नीचे

8. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?-आर्किमिडीज का सिद्धान्त

9.पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?-उतना ही रहेगा

10. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?-वही रहेगा

11. किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?-बल

12. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?- की चाल बढ़ जाएगी

13. ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?-डिग्री सेल्सियस

14. जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?-बढ़ जाता है

15. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?- माउण्ट एवरेस्ट पर

16. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?-त्रिक बिन्दु


17. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?-घटेगा

18. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?-रॉकेट प्रौद्योगिकी में

19. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?-धूलकण

20. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?-प्रकीर्णन के कारण

Posted by Harikesh Gupta 
Previous Post Next Post