Description of
Bitmaps Menu
इस में किसी भी ग्राफ़िक्स को बिटमैप में कन्वर्ट करने के बाद ऊपर बहुत सारे इफ़ेक्ट दे सकते हैं जैसे ऊपर दिए हुए इमेज में हैं। और हां जब तक हम किसी ग्राफ़िक को कन्वर्ट न करे तब तक यह काम नहीं करता है। या तो हम ग्राफ़िक कन्वर्ट करे या कोई
jpg, png, bmp, इमेज ले तब ही इस मेनू के सारे इफेक्ट्स प्रयोग कर सकते है।
Note-: इसका प्रयोग आप खुद से करें ताकि आप इसके इफ़ेक्ट के बारे में समझ सके। फिर भी कुछ विकल्प के बारे में यहाँ बता दे रहे है।
1. Convert to
Bitmap
इसके मदद से आप किसी भी बनाये गए ग्राफ़िक को बिटमैप में कन्वर्ट करने के बाद इस्तेमाल करने के लिए प्रयोग करते है। और जबतक कोई ग्राफ़िक बिटमैप में कन्वर्ट ना हो तब तक आप
Bitmaps मेनू के आप्शन को इस्तेमाल नहीं कर सकते
2. Edit Bitmap
इसके मदद से कन्वर्ट की हुई बिटमैप को
Corel Photo Paint के मदद से एडिट करने के लिए प्रयोग करते है।
3. Crop Bitmap
इसके मदद से आप बिटमैप पिक्चर को क्रॉप कर सकते है।
4. Trace Bitmap
इस आप्शन के मदद से किसी भी इमेज फाइल को
Corel Trace सॉफ्टवेर के मदद इमेज को ट्रेस करके कोरेल ड्रा की सॉफ्ट कॉपी बनाने के लिए प्रयोग करते है।
trace करने के बाद आप उसमे कोई भी बदलाव कर सकते है।
5. Resample
इस आप्शन के मदद से किसी भी बिटमैप इमेज फाइल की
resolution को घटाने बढाने के लिए प्रयोग करते है। नोट: ध्यान रहे की सिर्फ पिक्सेल घटेगा और बढेगा ना की इमेज साइज़।
6. Mode
अपने बिटमैप फाइल को किस मोड में रखना चाहते है उसे सेट करने के लिए प्रयोग करते है।
7. Inflate Bitmap
इसके मदद से भी बिटमैप इमेज की पिक्सेल को घटाने बढाने के लिए प्रयोग करते है।
8. Bitmap Color
Mask
इसके मदद से किसी सिंगल बैकग्राउंड को हटा कर
Transparent ( पार्शिक ) बनाने के लिए प्रयोग करते है। अब आप इसके बाद के सारे आप्शन खुद से प्रयोग करें क्योकि अब इफ़ेक्ट वाले आप्शन बचे