Description of
Tools Menu
1. Options
/Customization
इन दोनों के प्रयोग से सॉफ्टवेयर में सेटिंग्स, कमांड,आदि बदलने के लिए प्रयोग करते है। और इसके माध्यम से आप अपने कमांड को शॉर्टकट की से चलाने के लिए
assign भी कर सकते है।
2. Color Management
इसके माध्यम से रंगो को मैनेज किया जाता है और क्वालिटी
के अनुसार रंग सेलेक्ट किया जा सकता है। इसमें
RGB, HSB, CMYK मुख्य है।
3. Save Settings As
Default
इसका प्रयोग सॉफ्टवेयर में बदले गए सेटिंग्स को पहले जैसे करने के लिए प्रयोग करते है।
Note सेव सेटिंग्स अस डिफ़ॉल्ट के बाद 7 ऑप्शन जोकि Object Manager, Object Data Manager, View
Manager, Link Manager, Undo Docker, Internet Bookmarks Manager, Color Style. इन सभी का प्रयोग डॉकर लाने के लिए करते है। तथा डॉकर लाने के बाद टूल्स और सेटिंग्स को कट्रोल कर सकते है।
4. Palette Editor
इसके माध्यम से आप कोरेल ड्रा में कलर को बदलने के लिए प्रयोग करते है और इसके साथ ही आप प्रीसेट भी सेट कर सकते है।
6.Graphic and Text
Styles
इसका प्रयोग टेक्स्ट स्टाइल के लिए होता है। इसमें आपको टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के बाद सेटिंग अप्लाई करना होता है। उसी प्रकार किसी ऑब्जेक्ट पर भी लगा सकते है।
7.Scrapbook
इसके माध्यम से कोई भी क्लिपआर्ट इन्सर्ट करने तथा इंटरनेट के माध्यम से कोई भी क्लिपआर्ट, पिक्चर इन्सर्ट करने के लिए प्रयोग करते है।
8.Create
इसके अंदर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे
Arrow, Character, Pattern इन तीनो का प्रयोग अलग-अलग है।
Arrow इसके माध्यम से पेज पर ड्रा किये गए किसी भी टोप को एटो बनाने के लिए प्रयोग करते है। इसका प्रयोग आपको किसी स्ट्रेट लाइन या स्मूथ लाइन में एटो ऑप्शन में जाकर करना होता है।
Character इसका भी कार्य उसी प्रकार है जैसा एटो का लेकिन यह सिर्फ आपके द्वारा बनाये गए फॉण्ट पर ही अप्लाई होगा।
9.Run Script
इसका प्रयोग स्क्रिप्ट कोड के लिए होता है जो की बाइनटी सिस्टम से रिलेटेड रहता है।
10.Visual Basic
विजुअल बेसिक यह एक छोटा सा वीबियस सॉफ्टवेयर है जो कि बहुत ही काम का होता है, आपको यह एमएस ऑफिस में भी मिलता है डेवलपर मेनू में इसका प्रयोग वर्तमान कार्य को रिकॉर्ड करने के लिए होता है, जैसे ही आप रिकॉर्ड चालू करेंगे यह
VBA प्रोग्राम रन करने लगेगा और आपके द्वारा किये जा रहे कमांड को रिकॉर्ड कर रहा होता है, सभी कार्य होने के बाद आपको पुनः
stop बटन पर क्लिक करके टोकना होता है। फिर आपको अगर रन करके देखना हो तो आपको
play में जाकर अपने रिकॉर्ड किये हुए मैक्रो को सेलेक्ट करके
run बटन को दबाना होता है जैसे ही आप बटन को प्रेस करेंगे आपका ग्राफ़िक हल्का सा लोड लेकर क्रिएट हो जाएगा।
Note VBA एक कमांड की तरह होता है जिसकी एक अलग ही कोड होते है जिस मैक्रो को आप रिकॉर्ड करते है वह एक कोड के रूप में रिकॉर्ड होता है जैसे आप निचे दिए हुए इमेज में देख सकते है।