Description of Edit Menu
1. Undo
इसका प्रयोग एक स्टेप पीछे करने के लिए करते है।
2. Redo
इसका प्रयोग एक स्टेप आगे करने के लिए करते है यह तभी आगे होता है
3. Repeat
इसके प्रयोग से किसी कार्य को रिपीट कर सकते है।
4. Cut
किसी भी सेलेक्ट किये हुए ग्राफ़िक्स या टेक्स्ट को कट (स्थान्तरण) करने केलिए प्रयोग करते है।
5. Copy
इसके प्रयोग से सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट या किसी ग्राफ़िक को copy करने
के प्रयोग करते है।
6. Paste
कट या कॉपी किया गया ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को paste (चिपकाने) के लिएप्रयोग करते है।
7. Paste Special
किसी दूसरे सॉफ्टवेयर से कॉपी किए गए ऑब्जेक्ट्स या टेक्स्ट को पेस्ट स्पेशल के तहत पेस्ट करने पर अच्छी तरह (Properly) से पेस्ट होता है।
8. Delete
सेलेक्ट किए गए किसी भी ऑब्जेक्ट टेक्स्ट या गाइड्स को मिटाने के लिए प्रयोग करते है।
9. Symbol
पेज पर बने हुए किसी भी ग्राफिक्स को सिंबल के रूप में हमेशा के लिए
हार्डडिस्क में रखने के लिए प्रयोग करते हैं।
10. Duplicate
किसी भी ऑब्जेक्ट की कॉपी तैयार करने के लिए प्रयोग करते हैं
11. Copy Properties From
इसके जरिए बनाये गए किसी भी ऑब्जेक्ट के अंदर फड़लल किया हुआ रंग और आउटलाइन रंग को दूसरे ऑब्जेक्ट पर वैसा ही रंग भरने के लिए प्रयोग करते हैं।
12. Over Print out
इसका प्रयोग ज्यादातर किसी प्रकार की ऑब्जेक्ट की आउटलाइनको ठिक से प्रिंट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
13. Over Print Fill
इसका प्रयोग किसी भी ओब्जेक्ट में भरे हुए कलर को प्रॉपली प्रिंट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
14. Select All
इसके माध्यम से किसी भी टेक्स्ट,ऑब्जेक्ट,गाइड्स, नज को सेलेक्टकरने के लिए प्रयोग करते है।
15. Find and Replace
इसके प्रयोग से किसी ग्राफ़िक या टेक्स्ट को खोजने के बाद __बदलने के लिए प्रयोगकरते है।
16. Insert Barcode
इसके माध्यम से किसी भी तरह का बारकोड बनाने के बाद इन्सर्ट करने के लिए प्रयोग करते है।
17. Insert New Object
किसी दूसरे सॉफ्टवेयर से फाइल को कोरल ड्रा में लाने तथा ___ लाने के बाद बनाने के लिए प्रयोग करते है।
18. Object
जब कोई पीडीएफ फाइल कोरल ड्रा में इंपोर्ट किया जाता है तब यह ऑप्शन Show करता है इस ऑप्शन में एक लिंक होता है जो कि आपके पीडीएफ एक्रोबैट से खुलेगा या जो आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल रहेगा सॉफ्टवेयर उसके माध्यम से खुलेगा।