View Menu

Description of View Menu

 Note इस मेनू की सभी ऑप्शन दिखाने तथा छिपाने के लिए प्रयोग होता है।

1. Simple Wire frame/Wire Frame

किसी भी पिक्सेल पर बनाए गए ग्राफ कीआउटलाइन को प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग करते हैं।

2. Draft/Normal/Enhanced

पिक्सेल पर बनाए गए किसी भी ग्राफ को

एक्चुअल रूप में प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग करते हैं।

 3. Full Screen Preview (F9)

इसके जरिये पेज पर बनाये गए सभी ग्राफ़िक्स को फुलस्क्रीन मोड में देखने के लिए प्रयोग करते है।

4. Preview Selected Only

इसके जरिये सिर्फ सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को फुल स्क्रीन मोड में देखने के लिये प्रयोग करते हैं

5. Page Sorter View

इन्सेट किए गए सभी पेज को एक ही विंडो में प्रदर्शित करने केलिए प्रयोग करते हैं।

6. Rulers

 इसका प्रयोग से रुलर को छिपाने तथा लाने के लिए होता है।

7. Grid

इसका प्रयोग ग्रिड को छिपाने तथा लाने के लिए होता है।

8. Guideline

इसका प्रयोग गाइडलाइन को छिपाने तथा लाने के लिए होता है।

9. Show

इसके अंदर आपको पेज से सम्बंधित ऑप्शन मिलेंगे जिसमे पेज के बॉर्डर, ब्लीड,प्रिंटेबल एरिया आदि से सम्बंधित सेटिंग्स मिलेंगे।

10. Enable Rollover

टोलओवर को चालू करने के लिए प्रयोग करते है।

11. Snap to Grid/Snap to Guidelines/Snap to Object/Dynamic Guides Sol

सभी ऑप्शन को चालू तथा बंद करने के लिए प्रयोग करते है इसका कार्य किसी भी ऑब्जेक्ट को ड्रा करते समय इसके एंगल पॉइंट को देखने के लिए प्रयोग करते है। यह तभी दीखता है जब कोई ऑब्जेक्ट या लाइन ड्रा किया जाता है।

12. Grid and Ruler Setup/Guidelines Setup/Snap to Objects Setup/Dynamic

 इन सभी का प्रयोग सेटिंग को बदलने के लिए करते है।


Previous Post Next Post