Examination Result
1. Ms Word की विशेषताऍ क्या है।
a) स्पेलिंग चैकिंग (Spelling Checking)
b) ग्राफिक्स (Graphics)
c) दोनो (Both)
d) इनमे से कोई नही (None of Above)
2. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन मे परिवर्तित करता है।
a) नंबर को
b) डाटा को
c) इनपुट को
d) प्रोसेसर को
3. कम्प्यूटर मे प्रयुक्त आईसी चिप किस से बनी होती है।
a) सिलिकान
b) पर्ण (Foil)
c) स्वर्ण (Gold)
d) इनमें से कोई नहीं
4. हाइब्रिड कम्प्यूटर मे प्रयोग होता है।
a) डिजिटल संकेतो का
b) एनालॉग संकेतो का
c) a व b दोनो का
d) किसी का नही
5. माइक्रो प्रोसेसर का अविष्कार किया था।
a) आईबीएम
b) एप्पल ने
c) इंटेल ने
d) एचसीएल ने
6. आईबीएम है
a) एक चिप
b) एक कंपनी
c) कम्प्यूटर का एक प्रकार
d) मेमोरी डिवाइस
7. घरो और व्यक्तिगत उपयोग मे आने वाला पी सी (Pc) वास्तव मे है।
a) माइक्रो कम्प्यूटर
b) मिनी कम्प्यूटर
c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
d) सुपर कम्प्यूटर
8.………………………….. एक ऐसी तकनीक हैं जिसका प्रयोग किसी विशेष प्रकार के चिन्ह, अक्षर एवं नंबर को पढ़ने के लिये किया जाता हैं।
a) ऑप्टिकल कैरेक्टर रेकोग्निशन
b) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
c) ऑप्शनल कैरेक्टर रेकोग्निशन
d) ऑप्टिकल सर्कुलर रेकोग्निशन
9. कंप्यूटर में अंकगणितीय क्रियाएँ (जोड़, घटाना, गुणा, भाग) और तार्किक क्रियायें (Logical operation) किस भाग में की जाती हैं?
a) ए. एल. यू.
b) सी. यू.
c) सी.पी. यू.
d) मेमोरी
10. …………………………. को computer की याददाश्तक भी कहॉं जाता हैं।
a) मेमोरी
b) मदरबोर्ड
c) एस.एम.पी.एस
d) उपर्युक्तर में से कोई नहीं
11. पी.रोम का फुल फॉर्म ……………………….. होता हैं।
a) प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
b) प्रोसेस रीड ओनली मेमोरी
c) प्रोग्रामेबल रेंडम ओनली मेमोरी
d) प्रोग्राम रेंडम ओनली मेमोरी
12. ई.पी.रोम का फुल फॉर्म …………………………… होता हैं।
a) इरेजेबल प्रोसेस रीड ओनली मेमोरी
b) इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
c) इरेजेबल प्रोग्रामेबल रेंडम ओनली मेमोरी
d) इरेजेबल प्रोग्राम रेंडम ओनली मेमोरी
13. ई.ई.पी.रोम का फुल फॉर्म ………………………… होता हैं।
a) इलेक्ट्रिकल इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
b) इलेक्ट्रॉनिक इरेजेबल प्रोग्राम रीड ओनली मेमोरी
c) इलेक्ट्रॉनिक इरेजेबल प्रोग्राम रेंडम ओनली मेमोरी
d) इलेक्ट्रिकल इरेजेबल प्रोग्राम रेंडम ओनली मेमोरी
14. कम्प्यूटर
वायरस हैं।
a) ऐसा
कम्प्यूटर
प्रोग्राम जो
स्वयं की
प्रतिलिप बना
सके
b) ऐसा
वायरस जो
मनुष्य के स्वास्थ्य
को प्रभावित
करे
c) उपर्युक्त
दोनों
d) उपर्युक्त
में से कोई
नहीं
15. प्रिंटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस हैं जो ……………………………. को …………………………… में परिवर्तित करता हैं।
a) सॉफ्ट कॉपी को सॉफ्ट कॉपी में
b) सॉफ्ट कॉपी को रंगीन कॉपी में
c) सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में
d) हार्ड कॉपी को सॉफ्ट कॉपी में
16. Ms Word को Open करने पर कितनी Screen Windows पर दिखाई देती है।
a) एक
b) दो
c) तीन
d) कोई नही
17. Ms Word मे बनाई गई फाईल को किस नाम से जाना जाता है।
a) प्रोग्राम (Program)
b) टेक्स्ट (Text)
c) ग्राफ (Graph)
d) डाक्यूमेंट (Document)
18. पेज सेटअप कमाण्ड की सहायता से किनको बदला जा सकता हैं।
a) मार्जिन, पेपर साइज, कलर
b) पेपर स्त्रोत, ले आउट
c) A और B दोनों
d) फाइल का नाम
19. कार्य क्षेत्र को मापन के लिए किस बार का उपयोग किया जाता हैं।
a) रूलर बार
b) मेन्यू बार
c) टास्क बार
d) टाईटल बार
20. एमएस वर्ड 2007 में फाईल को खोलने, सेव करने एवं बंद करने से सम्बंधित कमाण्ड—————– में होती हैं।
a) होम
b) ऑफिस बटन
c) न्यू
d) इन्सर्ट
21. किस कमाण्ड द्वारा डॉक्युमेंन्ट को प्रिंट करने से पूर्व देख सकते हैं।
a) प्रिन्ट
b) वेब पेज प्रिव्यू
c) प्रिंट प्रिव्यू
d) सेंड टू
22. Ms Word मे सबसे नीचे जो स्क्रीन प्रदर्शित होती है उसे क्या कहा जाता है।
a) स्टेटस बार (Status Bar)
b) टाइटल बार (Title Bar)
c) मेन्यू बार (Menu Bar)
d) एंड बार (End Bar)
23. Ms Word मे सबसे ऊपर दिखाई देने वाली बार को कहा जाता है।
a) टूल बार (Tool Bar)
b) टाइटल बार (Title Bar)
c) स्टेलण्डर्ड टूल बार (Standard Tool Bar)
d) टास्कू बार (Task Bar)
24. किसी वर्कशीट के प्रथम सेल का सेल एड्रेस होगा।
a) A 16384
b) IBI
c) A1
d) B1
25. एक्सेल में वर्कशीट के समूह को क्या कहा जाता है।
(a) एक्सेल शीट (Excel Sheet)
(b) वर्कशीट (Worksheet)
(c) एक्सेल वर्कशीट (Excel Worksheet)
(d) वर्कबुक (Work Book)
26. एम एस एक्सेकल में, फॉर्मूला हमेशा —————- से प्रारम्भट होता हैं।
a) =
b) मल्टीपल
c) –
d) /
27. एक्सेल में सेल का प्रारूप बदलने का कार्य होता हैं।
a) फोर्मेट मेन्यु से c) टूल मेन्यु से
b) डाटा मेन्यु से d) इनर्स्टस मेन्यु से
28. माइक्रोसाफ्ट एक्सेल हैं।
a) स्प्रेडशीट ( Spreadsheet)
b) साधारण पेपर (Normal Paper)
c) वर्कशीट (Worksheet)
d) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
29. माइक्रोसाफ्ट एक्सेल 2007 वर्कशीट की एक सेल में अधिकतम कितने कैरेक्टर रख सकते हैं।
a) 345596
b) 1048576
c) 32767
d) Unlimited Text
30. किसी सेल में किये गये कार्य में संशोधन करना कहलाता हैं।
a) एडिटिंग
b) रेन्जं
c) फिक्सिंग
d) इनमें से कोई नहीं
31. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सबसे अधिक उपयोगी कौन हैं।
a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेंल 2010
b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेंल 2007
c) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेंल 2003
d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेंल 2000
32. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है।
a) डाटा का भण्डारण
b) डाटा का संग्रहण
c) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
d) सूचना का विश्लेषण
33. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन मे परिवर्तित करता है।
a) नंबर को
b) डाटा को
c) इनपुट को
d) प्रोसेसर को
34. वे डिवाइस होते हैं जो यूजर द्वारा इनपुट किये गए डाटा को रिजल्ट् के रूप में प्रदान करते हैं उन्हें ___________ कहते हैं?
a) मेमोरी
b) इनपुट डिवाइस
c) आउटपुट डिवाइस
d) कण्ट्रोल यूनिट
35. इन में से कौन-सी मेमोरी अस्थादई मेमोरी होती हैं।
a) रेंडम एक्सेईस मेमोरी
b) रीड ओनली मेमोरी
c) a और b दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
36. कम्प्यूटर से की समस्त् सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता हैं।
a) मानीटर
b) की–बोर्ड
c) एएलयू
d) सीपीयू
37. कम्प्यूटर सिस्टसम में टेक्ट् या और Numerical डाटा प्रवेश कराने की सर्वाधिक सामान्य पद्धति हैं।
a) की–बोर्ड
b) स्कैयनर
c) प्रिंटर
d) प्लॉंटर
38. स्कैंनर स्कैन करता हैं।
a) पिक्चटर
b) टेक्स्ट
c) पिक्चटर व टेक्स्ट दोनों
d) इनमें से काई नहीं
39. इनमें से क्या एक मेमोरी का प्रकार नहीं होता हैं।
a) प्राइमरी मेमोरी
b) सेकंडरी मेमोरी
c) मदरबोर्ड
d) ऑक्जीलरी मेमोरी
40. एम एस वर्ड को रन कमांड के द्वारा खोलने के लिए क्या टाईप करते है।
a) विनज़िप (Winzip)
b) विनवर्ड (Winword)
c) एम् एस डॉस (MS DOS)
d) एम् एस वर्ड (MS Word)
41. कार्य क्षेत्र को मापन के लिए किस बार का उपयोग किया जाता हैं।
a) रूलर बार
b) मेन्यू बार
c) टास्क बार
d) टाईटल बार
42. किस कमाण्ड की सहायता से किसी भी टैक्सट या ग्राफिक्स को स्थाई रूप से हटाया जा सकता हैं।
a) डिलीट (Delete)
b) डिलीट ऑल (Delete All)
c) क्लियर (Clear)
d) क्लियर ऑल (Clear All)
43. एम एस वर्ड मे बनी हुई फाइल का एक्सटेंशन होता है।
a) वर्ड (Word)
b) डॉक्स (DOX)
c) आर टी एफ (RTF)
d) बीएमपी (BMP)
44. सबस्क्रिप्ट करने की शॉर्टकट कुंजी ——————— होती हैं।
a) Shift + S
b) Ctrl + =
c) Ctrl + Shift + $
d) Ctrl+ –
45. किसी भी टेक्सट व ग्राफिक्स को कट और कॉपी करने से पहले वह किस स्थिति में होना चाहिए।
a) सिलेक्टेड (Selected)
b) इम्पोर्ट (Import)
c) पेस्ट (Paste)
d) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
46. कट व कॉपी करने पर सिलेक्टेड टेक्स्ट कहाँ चला जाता हैं।
a) रिसाईल बिन (Recycle Bin)
b) माई कम्प्यूटर (My Computer)
c) क्लिपबोर्ड (Clipboard)
d) डेस्कटॉप (Desktop)
47. रिप्लेस कमांड की शार्टकट कुंजी —————- होती हैं।
a) Ctrl + K
b) Ctrl + H
c) Ctrl + U
d) Ctrl + N
48. कौन सी कमाण्ड डॉक्यूमेन्ट में लिखे शब्दों की स्पेलिंग जाँच करने के काम आती हैं।
a) स्पेलिंग और ग्रामर (Spelling and Grammar)
b) स्पेल चेक (Spall Check)
c) लैंग्वेज (Language)
d) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
49. आप Cells
में लागू
किया गया
Border कैसे हटा
सकते हैं।
a) Chose None on Border Tab of format cells
b) Open the list on border tool in formatting toolbar then chose first tool (no
border)
c) Both of above
d) None of above
50. पूरे डॉक्यूमेन्ट को एक साथ सिलेक्ट करने की शार्टकट की —————– होती हैं।
a) Ctrl + S
b) Ctrl + A
c) Ctrl + B
d) Ctrl + C
51. डाक्युमेंन्ट बनाने के लिए —————– विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते हैं।
a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)
b) माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वॉइंट (Microsoft Powerpoint)
c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
52. डॉक्यूमेंट में माउस द्वारा एक लाइन को सिलेक्ट करने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं।
a) तीन बार क्लिक करके
b) दो बार क्लिक करके
c) चार बार क्लिक करके
d) स्क्रोल बटन द्वारा
53. किस कमाण्ड की सहायता से किसी भी टैक्स्ट, फुटनोट, एंडनोट या मार्क को सर्च किया जा सकता हैं।
a) सर्च (Search)
b) फाइंड (Find)
c) गो टू (Go To )
d) सर्च ऑल (Search All)
54. ……………….. ग्राफिक आपकी सूचना और विचार का दृश्य प्रेजेंटेंशन है।
a) वर्ड आर्ट (Word art)
b) क्लिप आर्ट (Clip art)
c) ऑटोशेप (Auto-shape)
d) स्मार्टआर्ट (Smart art)
55. यदि आप अपनी वर्कशीट में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते हैं तो डेटा को एडिट और एंटर करने के लिए आप ————— का उपयोग भी कर सकते हैं।
a) फॉर्मूला बार (Formula Bar)
b) टाइटलबार (Tittle Bar)
c) मेन्यूाबार (Menu Bar)
d) स्पेयसबार (Space Bar)
56. एक्सेटल में बनी हुई फाइल का डिफॉल्ट नाम क्या होता हैं।
a) वर्कबुक (Work Book)
b) डॉक्युकमेन्टr (Document)
c) शीट (Sheet)
d) अनटाईटल (Untitled)
57. एम एस एक्सेल में बनी हुई फाइल के प्रत्ये्क पेज को कहते हैं।
a) बुक (Book)
b) डॉक्युलमेंट (Document)
c) शीट (Sheet)
d) इनमें
से कोई नहीं (None
of Above)
58. सेल एड्रेस कहां दिखाई देता हैं।
a) नेम बॉक्सस (Name Box)
b) फॉर्मूलाबार (Formula Bar)
c) टास्कूबार (Task-Bar)
d) इनमें
से कोई नहीं (None
of Above)
59. निम्न्लिखित में से कौन-सा फॉर्मूला (सूत्र) सही रूप में प्रविष्टित हैं।
a) =SUM (A1A10)
b) =SUM (:A10A10)
c) =SUM (A1:A10)
d) उपरोक्त) सभी (All of Above)
60. यदि फोर्मेट संख्याD किसी सेल में सटीक (फिट) नहीं बैठता हैं तो ————— प्रदर्शित होता हैं।
a) हैशहैशहैशहैशहैश (#####)
b) हैश डीआईवी/ओ (#DIV/O)
c) हैश डीआईवी (#DIV)
d) उपरोक्तै में से कोई नहीं (None of Above)
Q.61- Who was first man go to in the Space ?
a) Stive rogers
b) Niel Armstrong
c) Yuri Gagarin
d) None of this
Q.62- World Richest Country ?
a) America
b) Japan
c) Qatar
d) Dubai
Q.63- Select World Poorest Country ?
a) India
b) Nepal
c) Nigar
d) Bhutan
Q.64- Who is the C.E.O of ISRO ?
a) Narendra Modi
b) Dr. A.P.J. Abdul Kalam
c) K.Sivan
d) M. Venkaiah Naidu
Q.65- Who is Space-x C.E.O ?
a) Baraq obama
b) Sundar Pichai
c) Elon musk
d) Bill Gates
Q.66- Who is the Richest state of India ?
a) Uttar Pradesh
b) Delhi
c) Mahrastra
d) Goa
Q.67- What is the National Dish of India ?
a) Biryani
b) Fry rice
c) Khichadi
d) Chaumin
Q.68- Select member of parliament from Gorakhpur ?
a) Yogi Adityanath
b) Praveen Gupta
c) Ravi Kishan
d) Amrendra Nishad
Q.69- Where is U.P. Highest Indian Flag?
a) Lucknow
b) Noida
c) Gorakhpur
d) Kanpur
Q.70- World Highest Statue ?
a) Statue of Liberty
b) Statue of Unity
c) Spring Temple Buddha
d) None of this