Description of
Window Menu
1. New Window
इसका प्रयोग किसी वर्तमान पेज को दो विंडो में करने के लिए प्रयोग
करते है। इसे करने से पेज से कुछ डिलीट नहीं बल्कि दोनों एक ही रहता है।
2. Cascade/Tile
Horizontally/Tile Vertically
इन तीनो का प्रयोग एक या एक सेअधिक लिए हुए पेज को देखने के लिए किया जाता है जिसमे आपको तीनो का अलगअलग प्रीव्यू देखने को मिलेगा। 3.
Arrange Icons 4. Color Palettes इसका प्रयोग कलर बॉक्स लगाने या बदलने के लिए किया जाता
है।
5. Dockers
किसी भी डोकर को लाने और हटाने के लिए प्रयोग करते हैं।
6. Toolbars
किसी भी टूल को लाने तथा छुपाने के लिए प्रयोग करते हैं। इसके लिए आप मेनू बार या स्टेटस बार पर राइट क्लिक करके भी इस ऑप्शन का प्रयोग कर सकते
7. Close
वर्तमान खुला हुआ पेज को बंद करने के लिए प्रयोग करते है।
8. Close All
इसका प्रयोग कोरल ड्रा में खुले हुए सभी पेज को बंद करने के लिए प्रयोग __
करते है।
9. Refresh Window
इसका प्रयोग कोरल ड्रा को
Refresh करने के लिए प्रयोग करते
I hope आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर इस पोस्ट में कुछ पूछना हो तो कमेंट बाक्स में जरूर पूछे