Software और Hardware

 

Software क्या है ?

Software – ”software is a set of program which complete a specific task ”
सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैंसॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग भाषा मे लिखे गए नियमो तथा निर्देशो का समूह होता है जो कंप्यूटर प्रणाली को नियंत्रित करता है कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं
  • सिस्‍टम सॉफ्टवेयर (system software)
  • एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software)
  • यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software)

1. सिस्‍टम सॉफ्टवेयर (system software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो कंप्‍यूटर के हार्डवेयर को Manage और Control करते हैं और इन्‍हीं की वजह से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) कंप्‍यूटर में चल पाते हैं या हम उस पर कार्य कर पाते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) का निम्नलिखित उदाहरण है
  • UNIX
  • LINUX
  • WINDOWS xp
  • Windows 7
  • Windows 8
  • Windows 8.1
  • Windows 10
2. Application software
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता हैजो हमारे कंप्यूटर पर आधारित मुख्य कार्यो को करने के लिए लिखे जाते हैं application software सिस्टम सॉफ्टवेयर के निर्देशानुसार कार्य करते है तथा इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग ग्राफिक प्रेजेंटेशन वीडियो ऑडिटिंगडेटा एंट्री इत्यादि कार्यो को करने के लिए किया जाता है application software के निम्नलिखित उदाहरण है
  • PHOTOSHP
  • COREL DRAW
  • MS WORD
  • MS POWER POINT
  • MS EXCEL
  • MS ACCESS
  • CHROME BROWSER
  • VLC MEDIA PLAYER
  • MOZILA FIREFOX
  • SAFARI
3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software)
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) का काम कंप्‍यूटर के ऑपरेटिंग सिस्‍टम  की सर्विस/ रिपेयर करने का काम होता है तथा यह ऑपरेटिंग सिस्‍टम केे माध्‍‍यम से यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) कुछ हार्डवेयर की सर्विस करने का काम भी करते हैं जिससे उनकी कार्यक्षमता और गति को बढाया जा सकेइसमें से बहुत कुछ यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) ऑपरेंटिंग सिस्‍टम के साथ आते है और कुछ को अलग से कंप्यूटर में instal करना पड़ता है
  • Disk Difragement
  • Disk cleanup
  • Disk checkup
  • Antivirus
Hardware (हार्डवेयर)
Computer के वे सभी भौतिक भाग जिसको देख तथा छू कर महसूस किया जा सकता है हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के निर्देशानुसार ही कार्य करते है
  • Minitor
  • CPU
  • Keyboard
  • Mouse




















Previous Post Next Post