What is Harmones

HROMONE

हॉर्मोन शरीर में एडोक्रोइन ग्रन्थियो से स्रावित होते है शरीर की मुख्यएडोक्रोइन ग्रन्थियो के नाम निम्न है|

·       पिट्यूटरी ( PITUITARY )

·       पाइनल ( PINEAL )

·       थाइमस ( THYMUS )

·       थाइरोइड ( THYROID )

·       एड्रेनल ग्रन्थिय ( ADRENAL GLANDS )

·       पेनक्रियाज ( PENCREAS )

इन ग्रन्थिया मेंनली नहीं होती है | इनसे निकलने वाले होर्मोन सीधा रक्त में पहुचता है शरीर मेंबनने वाले होर्मोनस शारीरिक क्रियाओ और प्रतिक्रियाओ में कई तरह से कार्य करते है | शरीर मेंहोर्मोन का समान्य होना बेहद जरुरी है , इसके कम या ज्यादा होने से आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती है|

हाइपोथैलेमस ग्रन्थि सेनिकलनेवाले होर्मोन–

·       थाईरोट्ररोफिन रिलीजिंग होर्मोन या टीआरफ- यह होर्मोन पीयूष ग्रन्थि के आगे के हिस्से( Anterior pituitary ) पर कार्य करता है , इसका मुख्य कार्यपीयूष ग्रन्थि से“ थाइरोइड स्टीम्युलेटिंग होर्मोन” या टीएसएच को स्रावित करने में मदद करना है |

·       सोमाटोस्टेटीन- यह होर्मोन पीयूष ग्रन्थि के आगे के हिस्से( Anterior pituitary ) सेग्रोथ होर्मोन को स्रावित होने से रोकता है|

·       गोंडाट्रोफिन रिलीजिंग होर्मोन या जीएनआरएच- अन्य होर्मोन की तरह यह भीपीयूष ग्रन्थि के आगेके आगे के हिस्से( Anterior pituitary ) पर कार्य करता है जो इसहिस्से से “ फोलिक्स स्टीम्युलेटिंग होर्मोन” याएफएसएचऔरलुटीनिसिंग होर्मोन याएलएचको स्रावित करने में मदद करना है |

·       Corticotrophin ReleasingHormone or CRH- यहहोर्मोन पीयूष ग्रन्थि के आगे के हिस्से पर कार्य करते हुए उससेएड्रोनोकोर्टोकोट्रोफिक होर्मोनयाACTH को स्रावित करने में मदद करता है|

·       Growth releasing hormone or GHRH- येहोर्मोन पीयूष ग्रन्थि के आगे के हिस्से पर कार्य करते हुए ग्रोथ होर्मोनको स्रावित होने में मदद करता है|

पीयूष ग्रन्थि के आगे (Anterior pituitary ) से निकलने वाले होर्मोन

·       थाइरोइडस्टीम्युलेटिंगहोर्मोन या TSH- यहथाइरोइडग्रन्थि ( Thyroid gland) पर कार्य करते हुए इससे thyroxine औरtri-iodothyronineको स्रावित करने में सहायक होता है |

·       ग्रोथ होर्मोन या GH- यहहोर्मोन हड्डीयों उपास्थि ( CARTILAGE ) मांसपेशियो ,वसा,जिगर,हिर्दय,पर कार्य करता है | इसके साथ हीमुख्य रूप से हड्डीयों और अंगो के विकास में सहायक होता है |

·       एड्रोनोकोर्टोकोट्रोफिक होर्मोनयाACTH- यहहोर्मोन पीयूष ग्रन्थि के आगे के हिस्से पर कार्य करता है यह मुख्य रूप से कोर्टिसोल बनाने के लिए एंड्रेनल ग्रन्थियाको उतेजित करता है |

पीयूष ग्रन्थि के पीछे से ( POSTERIOR pituitary) सेनिकलने वाले होर्मोन –

·       वैसोप्रेसिन “ एंटी – डयुरेटिक होर्मोन“ याADH- यह होर्मोन गुर्दा , रक्तवाहिकाओ, रक्त घटकों ( BLOOD COMPONENTS ) पर कार्य करता है | यह होर्मोन गुर्दों के द्वारा आवश्यक तरलपदार्थ बनानेऔर रक्त वाहिकाओ के संकुचन में मदद करता है

·       ऑक्सीटोसिन- यहहोर्मोन महिलाओ के गर्भाशय व्स्तनोंकी दुध नालिकाओपरकार्य करता है | यह महिलाओ के स्तनों की  दुध नालिकाओ से दुध जारी करने और प्रसव( LABOUR) के दोरान गर्भाशय संकुचनमें मदद करता है|

थाइरोइड ग्रन्थि ( THYROID GLAND ) से निकलने वाले होर्मोन

·       THYROXINE OR T4–यह होर्मोन शरीरके अधिकांश ऊतक पर कार्य करता है यह मुख्य रूप से शरीर कीचयापचय (METABOLISM)दर को नियंत्रितकरता है |

·       Tri-iodothyroid orT3 –यह होर्मोन भी शरीर के ज्यादातर उतकों पर कार्य करता है | यह होर्मोन शरीर कीचयापचय (METABOLISM)दर को नियंत्रितकरता है |

Parathyrid Glands से निकलने वालेहोर्मोन

·       Parathyrid Hormone orPH – यह गुर्दों और हड्डीयों की कोशिकाओ पर कार्य करता है | यह रक्त में कैल्शियम का स्तर को कम होने पर इसको बाढ़ने का कार्य  करता है

·       कैल्सीटोनिन ( CALCITONIN )-गुर्दों व हड्डीयों की कोशिकाओ पर यह होर्मोन कार्य करता है| ये होर्मोन में कैल्शियम का स्तर अधिकहोने पर उसको कम करने का कार्य करता है |

ADRENAL CORTEX ( एड्रेनल कोर्टेक्स) से निकलने वाले होर्मोन

·       कोर्टिसोल – यह शरीर के अधिकांश ऊतको पर कार्य करता है | यह रक्तचाप , प्रतिरछा प्रणालीऔररक्त ग्लूकोज सहित शारीरिक कार्यो को नियमित करने में सहायक है |

·       ALDOSTERONE – यह होर्मोन गुर्दों पर करता है , और शरीर में नमक और पानी को रोक करबीपी संतुलित रखता है |

·       ANDROGENS –यह शरीर अधिकतर ऊतको पर कार्य करता है स्टेरायड होर्मोन जो पुरुष प्रजनन अंगो को बनाने में मदद करता है |

PANCREAS  GLAND से निकलने वाले होर्मोन

·       इंसुलिन- यह मांसपेशियों व वसा ऊतको पर कार्य करता है | ये रक्त ग्लूकोजके स्तर को कम करता है |

·       ग्लूकागन- यह जिगर या लीवर पर कार्य करते हुए रक्त ग्लूकोज केस्तर को बढ़ाने का कम करता है |

·       सोमटोस्टेटीन –यह अगनाशय पर कार्य करते हुए ग्लूकागन और इंसुलिन को बनाने को रोकता है |

STOMACH में बनने वाले होर्मोन

·       सेरोटोनिन-यहहोर्मोन पेट की मांसपेशियों में संकुचन या कसाव बनता है |

DUODENUM और JEJUNUM से निकलने वाले होर्मोन –

·       SECRETIN-यहपेट और लीवर पर कार्य करता हैसीक्रीटीनपित्त बनाने में सहायक होता है |

किडनी के द्वारा बनाये जाने वाले होर्मोन

·       ERYTHROPOIETIN- यहहोर्मोनशरीर की अस्थि मज्जा( BONE MARROW ) पर कार्य करता है ,यह होर्मोन अस्थि मज्जा में लाल रक्त कोशिकाओ को बनाने का काम करता है |

हिर्दयके द्वारा बनाये जाने वाले होर्मोन

·       Atrial natiuretic factor orANF- यहहोर्मोनकिडनी  काम करता है और शरीर में नमक और पानी को कम कर के हाई बीपी को कम करने में सहायक है |

 

 

1 Comments

  1. this is a knoweledgeful information about hormones

    ReplyDelete
Previous Post Next Post